scorecardresearch
 

मुंबई के लोग आज इन रास्तों पर जाने से बचें, PM मोदी के दौरे से पहले ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पीएम मोदी आज मुंबई में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उनके दौरे को देखते हुए मुंबई की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने उन रास्तों के बारे में बताया है, जहां नो एंट्री रहेगी. साथ ही उन रास्तों की जानकारी भी दी है, जहां ट्रैफिक जाम रह सकता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई मेट्रो लाइन 2-ए और लाइन 7 का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में एक रैली में भी शामिल होंगे. इस रोड शो में बड़ी तादाद में लोगों के जुटने की उम्मीद है. इन कार्यक्रमों के चलते पूर्वी और पश्चिमी राजमार्ग पर भीड़ काफी ज्यादा हो सकती है. इसलिए मुंबई पुलिस ने यातायात अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक के लिए एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement

पुलिस ने इलाके के कॉर्पोरेट दफ्तरों से कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें, क्योंकि शाम के दो घंटे के लिए ट्रैफिक की समस्या होगी. कर्मचारियों को आंतरिक नोट में कहा गया है कि वे शाम को यातायात की स्थिति की आशंका को देखते हुए घर से काम कर सकते हैं.

इन रास्तों पर रहेगी नो एंट्री

- वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, धारावी और वर्ली सी लिंक से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स फैमिली कोर्ट होते हुए कुर्ला की ओर आने वाले वाहनों की एंट्री बंद रहेगी.

- संत ज्ञानेश्वर रोड से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स इनकम टैक्स जंक्शन से कुर्ला की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

- गवर्नमेंट कॉलोनी, कनकिया पैलेस और वाल्मीकि नगर से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स परिसर होते हुए चूनाभट्टी और कुर्ला की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.

Advertisement

- सर्वे जंक्शन और रज्जाक जंक्शन से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स परिसर होते हुए वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, धारावी और वर्ली सी लिंक की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.

- बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स परिसर में किसी भी सड़क पर पार्किंग नहीं की जा सकेगी.

- वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और वर्ली सी लिंक की तरफ से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स परिसर की तरफ जाने वाले वाहनों को MMRDA जंक्शन रोड से जाना होगा. 

- बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) परिसर इनकम टैक्स जंक्शन से होते हुए संत ज्ञानेश्वर नगर की तरफ जाने वाले वाहनों को गुरु नानक अस्पताल-जगत विद्या मंदिर जंक्शन-काला नगर जंक्शन और धारावी टी जंक्शन से होते हुए जाना होगा.

- खेरवाड़ी इलाके की तरफ से आकर कुर्ला की तरफ जाने वाले वाहनों को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से होते हुएखेरवाड़ी इलाके से यू टर्न लेना होगा. गवर्नमेंट कॉलोनी-कलानगर जंक्शन, धारावी टी जंक्शन और कुर्ला से होकर गुजरना होगा .

- BKC परिसर से रज्जाक और सुर्वे जंक्शन से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, धारावी और वर्ली सी लिंक की ओर जाने वाले वाहन सीएसटी रोड, यूनिवर्सिटी मेन गेट, अंबेडकर जंक्शन- दाएं मुड़ हंसभूगरा जंक्शन से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

- BKC कनेक्टर के माध्यम से चूनाभट्टी से पूर्वी एक्सप्रेस राजमार्ग के माध्यम से आगे बढ़ने वाले वाहन एनएसई जंक्शन-आयकर जंक्शन-पारिवारिक न्यायालय जंक्शन और फिर एमएमआरडीए जंक्शन के माध्यम से अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement