scorecardresearch
 

एयरस्ट्रिप का उद्घाटन, माधव नेत्रालय के प्रीमियम सेंटर की आधारशिला... पीएम मोदी का नागपुर दौरा आज, जानें- पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे को ध्यान में रखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) और नागपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की फुल रिहर्सल की. पीएम के काफिले में 20 विशेष वाहन होंगे, जिनमें वीआईपी सुरक्षा वाहन और रेडियो कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (RCEID) जैमर युक्त वाहन शामिल हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी रविवार को नागपुर के दौरे पर जाएंगे (फोटो- पीटीआई)
पीएम मोदी रविवार को नागपुर के दौरे पर जाएंगे (फोटो- पीटीआई)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को नागपुर पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. के. बी. हेडगेवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और दीक्षाभूमि में डॉ. बी.आर. अंबेडकर को नमन करेंगे. पीएम मोदी की यह यात्रा गुड़ी पड़वा उत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समारोह के अवसर पर हो रही है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी रेशिमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसी स्मृति मंदिर में आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) का स्मारक भी स्थित है.

प्रधानमंत्री मोदी दीक्षाभूमि भी जाएंगे, जहां साल 1956 में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था. इस दौरान वे अंबेडकर के विचारों और समाज सुधार में उनके योगदान को नमन करेंगे.

माधव नेत्रालय के नए प्रीमियम सेंटर की आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे. यह माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर का एक नया विस्तार होगा, जिसे साल 2014 में गोलवलकर की याद में स्थापित किया गया था. इस सेंटर में 250 बेड का अस्पताल, 14 आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD), और 14 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर होंगे. यह नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नत और सुलभ सेवाएं प्रदान करेगा.

Advertisement

डिफेंस और एयरोस्पेस क्षेत्र में बड़ी परियोजनाएं

इस दौरान पीएम मोदी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के आयुध निर्माण प्लांट का दौरा करेंगे और वहां नवनिर्मित 1250 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा एयरस्ट्रिप का उद्घाटन करेंगे. यह ड्रोन (Unarmed Aerial Vehicles - UAVs) के उड़ान परीक्षण और युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा लाइव युद्ध सामग्री और वॉरहेड टेस्टिंग सुविधा का भी उद्घाटन किया जाएगा, जहां गाइडेड मिसाइल और अन्य आधुनिक रक्षा उपकरणों का परीक्षण होगा.

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे को ध्यान में रखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) और नागपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की फुल रिहर्सल की. पीएम के काफिले में 20 विशेष वाहन होंगे, जिनमें वीआईपी सुरक्षा वाहन और रेडियो कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (RCEID) जैमर युक्त वाहन शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement