प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर के दौरे पर हैं. रविवार को वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंचे और आरएसएस संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने आरएसएस मुख्यालय में मौजूद स्मृति मंदिर में संघ के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए एक पत्र लिखा.
पीएम मोदी ने पत्र में लिखा,
'परम पूज्यनीय डॉ हेडगेवार जी और पूज्य गुरु जी को शत्-शत् नमन. उनकी स्मृतियों को संजोते, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं. भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. संघ के इन दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है. हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे.
नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री भारत सरकार'
प्रधानमंत्री का नागपुर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर पहुंचे. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी का ये नागपुर दौरा कई मायनो में खास होने वाला है. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. के. बी. हेडगेवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और दीक्षाभूमि में डॉ. बी. आर. अंबेडकर को नमन किया.
यह भी पढ़ें: LIVE: 'मुझे यहां आने का सौभाग्य...' माधव नेत्रालय में बोले PM मोदी, RSS मुख्यालय में डॉ. हेडगेवार को दी पुष्पांजलि
पीएम मोदी ने किया दीक्षाभूमि का दौरा
पीएम मोदी ने नागपुर स्थित दीक्षाभूमि का दौरा किया, जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था. उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद लिया और भगवान बुद्ध की प्रतिमा को प्रणाम किया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने RSS स्मृति मंदिर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने डॉक्टर हेडगेवार और गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की.