मुंबई और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (26 सिंबर) होने वाला पुणे दौरा रद्द कर दिया गया है. पीएम मोदी शहर में कई विकास परियोजनाओं के साथ-साथ पुणे मेट्रो की नई लाइन का शुभारंभ करने वाले थे. दरअसल, महाराष्ट्र में जल्द होने जा रहे चुनाव के चलते भाजपा आज चुनावी बिगुल भी बजाने वाली थी.
मेट्रो लाइन के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी को मौसम और जलवायु अनुसंधान को बढ़ाने के लिए शहर में भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) में एक हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग प्रणाली का भी अनावरण करना था.
स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि बुधवार को पुणे और उसके आसपास के इलाकों में 131 MM से ज्यादा बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने गुरुवार को पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ के सभी स्कूलों और कॉलेजों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया.
भारी बारिश से जलभराव
मौसम विभाग ने बुधवार को पुणे के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. शहर में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. गुरुवार की सुबह तक शहर में मूसलाधार बारिश जारी रही. महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मुंबई और पुणे में ट्रेन, बस और हवाई सेवाएं बाधित हुईं. हालांकि, गुरुवार सुबह तक कई इलाकों में जलस्तर कम होने के बाद ट्रेन और बस सेवाएं बहाल कर दी गई थीं.
सभी लोकल ट्रेनें चालू कीं
इस बीच, सेंट्रल रेलवे ने पुष्टि की है कि सभी लोकल ट्रेनें अब चालू हैं. हालांकि मेल एक्सप्रेस की आवाजाही में बदलाव और सिक्योरिटी व्यवस्थआ को देखते हुए मेन लाइन पर सेवाएं 3-4 मिनट देरी से चल रही हैं. भारी बारिश के बावजूद पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं, क्योंकि कई स्टेशनों पर पानी कम हो गया है.