scorecardresearch
 

गठबंधन का युग समाप्त हुआ के ऐलान के साथ मोदी ने मराठी मानुष से मांगा पूर्ण बहुमत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार की डोर थामे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मराठी मानुष से राज्य में बीजेपी की सरकार के लिए पूर्ण बहुमत मांगा. प्रधानमंत्री ने पूर्व कांग्रेस-राकांपा सरकार पर राज्य को ‘लूटने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों को बराबर की सजा मिलेगी.

Advertisement
X
Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार की डोर थामे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मराठी मानुष से राज्य में बीजेपी की सरकार के लिए पूर्ण बहुमत मांगा. प्रधानमंत्री ने पूर्व कांग्रेस-राकांपा सरकार पर राज्य को ‘लूटने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों को बराबर की सजा मिलेगी.

Advertisement

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘गठबंधन का युग समाप्त हो गया है. अगर आप चाहते हैं कि महाराष्ट्र तरक्की करे, तो हमें पूर्ण बहुमत दें.’ प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की मिसाल दी, जहां मतदाताओं ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिलाई.

अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपने लिए राज्यसभा का रास्ता चुना, लेकिन प्रफुल्ल पटेल को बलि का बकरा बना कर उन्हें लोकसभा चुनाव में खड़ा किया. उन्होंने कहा, 'विधानसभा का चुनाव महाराष्ट्र की नियति तय करेगा.’

प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मुद्रास्फीति की दर पहली बार पांच साल में गिरी है और पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में गिरावट को उन्होंने अपनी सरकार के अहम कार्य बताएं.

गोंदिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'गठबंधन का युग समाप्त हो गया है महाराष्ट्र के लोग विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ‘पूर्ण बहुमत’ दिलाएं.'

Advertisement

माओवादियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए मोदी ने कहा, ‘अपने कंधों से बंदूकें उतार दीजिए और अपने कंधों पर हल रखिए. आपको राहत मिलेगी.’

उन्होंने कहा, ‘मुख्य धारा में लौट आइए. खून-खराबा छोड़ दीजिए. देश की प्रगति का हिस्सा बनिए. हिंसा के रास्ते पर चलकर कोई सफल नहीं हुआ है.’

बहरहाल, रविवार की शाम नासिक में बीजेपी की एक रैली को भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement