महाराष्ट्र सरकार और केन्द्र के बीच पिछले कई वर्षों से चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया. भीम राव अंबेडकर का भव्य स्मारक बनाने का रास्ता साफ करते हुए केंद्र सरकार ने मुंबई स्थित इंदू मिल्स की 12 एकड़ जमीन महाराष्ट्र सरकार को देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंबई में चार अक्टूबर को अंबेडकर के भव्य स्मारक के निर्माण की नींव रखेंगे. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने केन्द्र को इसकी सूचना दी.
पिछले कई वर्षों से इंदू मिल और अंबेडकर स्मारक को लेकर जमीन का ये विवाद चल रहा था.