पीएमसी बैंक केस में पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से नोटिस भेजे जाने से शिवसेना नेता संजय राउत खफा हैं. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय राउत ने कहा कि़ हमारे लिए ईडी महत्वपूर्ण नहीं है. अगर वे (बीजेपी) बच्चों, महिलाओं और परिवार को निशाना बनाते हैं, तो शिवसेना उन्हें उसी अंदाज में जवाब देगी.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने कोई गलती नहीं की. बीजेपी पीएमसी और एचडीआईएल के बारे में बात कर रही है, लेकिन उन्हें किसने ऐसी जानकारी दी है. 3 बीजेपी नेता पिछले 3 महीनों में ईडी के कार्यालय में रहे हैं और हम यह नोटिस कर रहे हैं और उन्हें कुछ कागजात मिल रहे हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कोई भी सरकार को अस्थिर नहीं कर सकता है. हम ईडी को जवाब देंगे. हम कानून के निर्माता हैं और हम कानून का पालन करते हैं और कानून को भी जानते हैं, लेकिन आप (भाजपा) पर नजर रखने वाला कौन है. भले ही ईडी केंद्र का एक तोता हो लेकिन फिर भी एक संस्था के रूप में हम इसका सम्मान करते हैं
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम साथ मिलकर तय करेंगे कि मेरी पत्नी ईडी के सामने पेश होंगी या नहीं. सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार से सलाह लेंगे.
क्या है पूरा मामला
प्रवीण राउत नाम के एक अन्य आरोपी की पत्नी के साथ वर्षा राउत का 50 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है. वर्षा राउत को उसी लेन-देन के संबंध में बुलाया गया है. हालांकि, वर्षा राउत की ओर से कहा गया कि इसे संपत्ति की खरीद के लिए उधार लिया गया है. प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ही ईडी ने गिरफ्तार किया था. प्रवीण के अकाउंट से जो ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में हुआ था उसे लेकर ईडी जानकारी जुटाना चाह रही है
फिलहाल, ईडी ने पीएमसी बैंक घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए संजय राउत की पत्नी वर्षा को समन जारी किया है. इस मामले में वर्षा राउत को ED ने तीसरी बार समन भेजा है. नियमों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति लगातार तीन समन स्किप करता है तो ईडी उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है.