scorecardresearch
 

पीएमसी बैंक फ्रॉड मामले में चेयरमैन वरयाम सिंह गिरफ्तार

पंजाब और महाराष्ट्र को आपरेटिव (पीएमसी) बैंक के चेयरमैन एस वरयाम सिंह मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा की हिरासत में हैं. उनसे हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रचर लिमिटेड (एचडीआईएल) में 4,335 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
X
4,335 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में वरयाम सिंह से होगी पूछताछ (फाइल फोटो-IANS)
4,335 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में वरयाम सिंह से होगी पूछताछ (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

पंजाब और महाराष्ट्र को आपरेटिव (पीएमसी) बैंक के चेयरमैन एस वरयाम सिंह को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को हिरासत में ले लिया. पीएमसी बैंक में दो हफ्ते पहले घोटाले के उजागर होने के बाद से ही वरयाम सिंह लापता थे. हालांकि, वरयाम ने शनिवार को सरेंडर करने की बात कही थी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें माहिम इलाके से धर दबोचा.

पुलिस ने कहा कि उनसे हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रचर लिमिटेड (एचडीआईएल) में 4,335 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में पूछताछ की जाएगी.

आत्मसमर्पण का रखा प्रस्ताव

शनिवार दोपहर वरयाम सिंह ने आर्थिक अपराध शाखा को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ईओडब्ल्यू के समक्ष शाम में आत्मसमर्पण कर देगा. लेकिन उसे उसके छिपने के ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया.  

60 करोड़ मूल्य के जेवर जब्त

Advertisement

सतर्कता निदेशालय ने शनिवार को दावा किया कि उन्होंने हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के चेयरमैन राकेश बधावन और उनके बेटे सारंग बधावन के प्राइवेट जेट तथा 60 करोड़ रुपये मूल्य के जेवर जब्त किए हैं . एजेंसी ने यह भी दावा किया कि नौकायन के कारोबार में इस्तेमाल हो रही बधावन की नौका का जब्त करने के लिए वह मालदीव के अधिकारियों के संपर्क में है.

वरयाम सिंह से बैंक खाते फ्रीज

ईडी ने पंजाब एवं महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए हैं, साथ ही लगभग 10 करोड़ रुपये के जमा/सावधि जमा राशि भी जब्त कर ली गई है.

एजेंसी ने एचडीआईएल प्रोमोटर के खिलाफ पीएमसी बैंक के 4,355 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का मामला भी दर्ज करवाया है. वित्तीय जांच एजेंसी एचडीआईएल से जुड़ीं 18 अन्य कंपनियों के विवरणों को भी खंगाल रही है.

ईडी ने एचडीआईएल के बांद्रा (पूर्व) स्थित मुख्य कार्यालय और बांद्रा (पश्चिम) स्थित राकेश वधावन के आवास सहित मुंबई में छह जगहों पर छापेमारी की. एजेंसी ने वरयाम सिंह और पीएमसी बैंक के प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के बंगलों पर भी छापा मारा.

हिरासत में रहेंगे जॉय थॉमस

ईडी ने कहा कि राकेश वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन सहित एचडीआईएल के सात निदेशकों पर भी उसकी पैनी नजर है. दोनों को मुंबई पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. इससे पहले शुक्रवार को बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस को गिरफ्तार किया गया था . जॉय थॉमस को मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को 17 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखे जाने की अनुमति थी.

Advertisement

(IANS इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement