पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक के निलंबित प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को मुंबई की एक अदालत ने 12 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आर्थिक अपराध के आरोपियों को अदालत 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में नहीं भेजती है, लेकिन इस मामले में अदालत ने जॉय थॉमस को 17 अक्टूबर तक के लिए हिरासत में भेज दिया है.
इसके अलावा ईडी ने पीएमसी बैंक के एक अन्य पूर्व चेयरमैन वारयाम सिंह के बैंक अकाउंट भी सीज कर दिए हैं. इन बैंक अकाउंट में करीब 10 करोड़ की डिपॉजिट और एफडी होने की उम्मीद है. वहीं, ईडी ने एचडीआईएल के प्रमोटर्स का प्राइवेट जेट को भी अटैच किया है.
इस बीच पीएमसी बैंक के एक अन्य पूर्व चेयरमैन वारयाम सिंह ने सरेंडर करने के लिए मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा को लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने जांच में सहयोग करने की बात कही है.
जॉय थॉमस घोटाले के मुख्य आरोपी
बता दें कि जॉय थॉमस पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक में हुए घोटाले का मुख्य आरोपी हैं. मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने हाल ही में जॉय थॉमस को गिरफ्तार किया था. वह काफी दिनों से फरार चल रहे थे.
गौरतलब है कि जॉय थॉमस की तलाश में कई दिनों तक हलकान रहने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने भी थॉमस के कई ठिकानों पर छापे मारे थे. पीएमसी बैंक के प्रबंध निदेशक रहे थॉमस ने एचडीआईएल समूह से जुड़ी कंपनियों को 2500 करोड़ रुपये का लोन देने का खुलासा किया था. इनमें से 11 कंपनियों को ही केवल 1658 करोड़ रुपये दिए गए थे.
थॉमस ने यह भी कहा था कति बैंक के चेयरमैन को वस्तुस्थिति की जानकारी थी. थॉमस के अलावा मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एचडीआईएल के राकेश कुमार वाधवा और उनके पुत्र सारंग वाधवा को मनी लांड्रिंग के केस में गिरफ्तार करने के साथ ही 12 महंगी कारें जब्त की थी. इनमें रॉल्स रॉयस, रेंज रोवर और बेंटली जैसी कारें शामिल हैं. इसके अलावा कुछ ज्वेलरी भी जब्त की गईं हैं, जिनकी कीमत 60 करोड़ रुपये बताई जा रही.