scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

कोर्ट ने 14 नवंबर को मलिक की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल फरवरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता को गिरफ्तार किया था. वह न्यायिक हिरासत में हैं और फिलहाल एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक
एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कारण, कोर्ट ने मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया है. दरअसल, बुधवार को विशेष पीएमएलए कोर्ट उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी. विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े ने मलिक की जमानत याचिका खारिज कर दी.

Advertisement

बता दें कि दोनों पक्षों की लंबी दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने 14 नवंबर को मलिक की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल फरवरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता को गिरफ्तार किया था. वह न्यायिक हिरासत में हैं और फिलहाल एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. एनसीपी नेता ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन पर मुकदमा चलाने के लिए उनके खिलाफ कोई विधेय अपराध नहीं होने की दलील देते हुए जमानत मांगी थी.

हालांकि, जांच एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दर्ज मामले को एक विधेय अपराध मानते हुए जमानत का विरोध किया. जिस पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनते हुए कोर्ट ने जमानतयाचिका खारिज कर दी है.

Advertisement

गौरतलब है कि नवाब मलिक कुछ दिनों पहले उस समय लगातार सुर्खियों में आए थे जब मुंबई एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए थे. तब मलिक ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की क्रूज से गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए थे. आए दिन वह वानखेड़े पर नए-नए आरोप लगाते नजर आ रहे थे.

Advertisement
Advertisement