scorecardresearch
 

उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या में पुलिस का पहला एक्शन, मॉरिस का बॉडीगार्ड अरेस्ट

मुंबई क्राइम ब्रांच ने मॉरिस के बॉडीगार्ड अमरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. शस्त्र अधिनियम की धारा 29 बी और 30 के तहत गिरफ्तार अमरेंद्र को अरेस्ट किया गया है. वह 4 महीने से ज्यादा समय से मॉरीस का बॉडीगार्ड था.

Advertisement
X
पुलिस ने मॉरिस के बॉडीगार्ड को अरेस्ट कर लिया है
पुलिस ने मॉरिस के बॉडीगार्ड को अरेस्ट कर लिया है

मुंबई में शिवसेना UBT नेता अभिषेक घोसालकर की फेसबुक लाइव के दौरान गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. अभिषेक का मर्डर किसी और ने नहीं, बल्कि उनके साथ फेसबुक लाइव में बैठे मॉरिस ने किया था. इस मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने मॉरिस के बॉडीगार्ड अमरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. शस्त्र अधिनियम की धारा 29 बी और 30 के तहत गिरफ्तार अमरेंद्र को अरेस्ट किया गया है. वह 4 महीने से ज्यादा समय से मॉरीस का बॉडीगार्ड था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक जिस हथियार से अभिषेक घोसालकर को गोली मारी गई थी, वह उसी का था. पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है. उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. हथियार आमतौर पर मौरिस के ऑफिस में रखा जाता था. पुलिस इस केस में चश्मदीदों समेत मामले से जुड़े विभिन्न लोगों के बयान दर्ज कर रही है. जिस मोबाइल से मॉरिस और अभिषेक फेसबुक पर लाइव हुए थे, वह मौरिस का था. लाइव रिकॉर्ड करने के लिए इसे ट्राइपॉड पर रखा गया था. मामले में 8 लोग अहम गवाह हैं.

बता दें कि मुंबई में गुरुवार को फेसबुक लाइव के दौरान शिवसेना UBT गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अभिषेक के साथ फेसबुक लाइव कर रहे मॉरिस भाई ने अंजाम दिया था. हालांकि अभिषेक को गोली मारने के बाद मॉरिस ने भी सुसाइड कर लिया.

Advertisement

मौरिस नोरोन्हा बोरीवली पश्चिम आईसी कॉलोनी में रहते थे. मौरिस भी खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताते रहे थे और वह भी चुनाव लड़ना चाहते थे. सोशल मीडिया पर उन्होंने पॉलिटिशियन के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. अभिषेक और मौरिस के ऑफिस अगल-बगल थे. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, स्थानीय राजनीति पर हावी होने के लिए दोनों के बीच खींचतान चल रही थीं. हत्या की वजह भी आपसी रंजिश निकलकर सामने आई है, लेकिन मौरिस ने खुद भी आत्महत्या क्यों कर ली, ये भी एक बड़ा सवाल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement