scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: लॅपटॉप चोरी करने वाले बंटी- बबली नागपुर से गिरफ्तार, मचा चुके हैं 15 लाख तक की लूट

महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने लॅपटॉप चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आदमी और महिला की इस जोड़ी को फिल्म के तर्ज पर 'बंटी और बबली' नाम दिया गया है.

Advertisement
X

महाराष्ट्र में नागपुर की बजाज नगर पुलिस स्टेशन की जांच टीम ने लॅपटॉप चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आदमी और महिला की इस जोड़ी को फिल्म के तर्ज पर 'बंटी और बबली' नाम दिया गया है. गिरफ्तार'बंटी और बबली' ट्रेन से सफर करते थे और देश के बड़े शहर मे लॅपटॉप चोरी को अंजाम देते थे.

Advertisement

पहला आरोपी पवन कुमार बीर सिंह की उम्र 36 साल है और वह दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला है और दूसरी आरोपी अनीता शर्मा, आम्रपाली टाइटैनिक, जिला गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.

इन दोनों आरोपियों को नागपुर पुलिस ने बोधगया, बिहार से हिरासत में लेकर 16 नवंबर 2024 को पुलिस स्टेशन लाकर गिरफ्तार किया गया. चुनावी कार्य और कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण, दिल्ली जाकर मामले से संबंधित सामान जब्त करना तत्काल संभव नहीं हो सका, इसलिए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

21 नवंबर 2024 को पुनः पुलिस कस्टडी में लेकर आरोपियों से ठगी कर ले जाए गए सामान में से 15 लाख रुपये की कीमत के 38 लैपटॉप में से 6 लैपटॉप बरामद किए गए. मामले की आगे की जांच अभी भी जारी है. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों पर अन्य स्थानों पर भी कई अपराध दर्ज हैं. संबंधित गैंग के बारे में जांच की जारी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ CR नंबर 274/2024 के अंतर्गत बीएनएस की धारा 318(4), 316(2), और 3(5) अंतर्गत मामला दर्ज किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement