वैसे तो देश भर में न जाने कितनी ही लूटपाट की वारदात होती रहती हैं लेकिन इस बीत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे का पीए बताकर कईयों से करोड़ों रुपये ठगने वाले गणेश बोरसे को औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रदेश अध्यक्ष को इसकी भनक लग गई थी इसलिए उन्होंने खुद ही जाल बिछाया और इस ठग को पकड़कर पुलिस को सौंपा. इस ठग ने सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी ऑर्डर निकालकर भी दिए.
तबादले के साथ-साथ सबकुछ
किसी का तबादला करवा देना. रुके हुए सरकारी काम करवा देना, सरकारी नौकरियां लगवाने जैसे कामों के लिए गणेश बोरसे नामक शख्स लोगों से पैसे लेता था. उसके जाल में कई आला अधिकारी भी फंसे थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि उसके और भी कई साथी हैं. कल इस मामले में पूरी जानकारी औरंगाबाद पुलिस ने दी.
रावसाहेब दानवे के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने वाला यह शख्स भोकरदन जिले का रहने वाला है. गुप्त सूत्रों की मानें तो इस ठग को कई बार रावसाहेब दानवे के साथ भी देखा जा चुका है.