टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया के खिलाफ उन्हीं की नौकरानी सोनी नफायासिंह सरसाल (30) ने मारपीट का केस दर्ज कराया है.
कांबली और एंड्रिया पर मारपीट का आरोप
कांबली और एंड्रिया के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो सालों से पूर्व क्रिकेटर के घर में काम कर रही सोनी ने
आरोप लगाया है कि उसने जब विनोद कांबली और एंड्रिया से अपनी तनख्वाह मांगी तो दोनों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे तीन दिन तक एक कमरे में बंद रखा
और बाद में उसे घर से भगा दिया.
कांबली के घर में रहती थी सोनी
सोनी घर से निकलने के बाद सीधा बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची और उसने पुलिस को पूरे मामले के बारे में बताया. पुलिस ने विनोद कांबली और उसकी पत्नी के खिलाफ
आईपीसी की धारा 342, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. सोनी हाउसमेड के तौर पर कांबली के घर में ही रहती थी.