scorecardresearch
 

विनोद कांबली और उनकी पत्नी के ख‍िलाफ नौकरानी ने दर्ज कराया पुलिस केस, मारपीट का आरोप

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया के खिलाफ उन्हीं की नौकरानी सोनी नफायासिंह सरसाल (30) ने मारपीट का केस दर्ज कराया है.

Advertisement
X
विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया
विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया के खिलाफ उन्हीं की नौकरानी सोनी नफायासिंह सरसाल (30) ने मारपीट का केस दर्ज कराया है.

Advertisement

कांबली और एंड्रिया पर मारपीट का आरोप
कांबली और एंड्रिया के ख‍िलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो सालों से पूर्व क्रिकेटर के घर में काम कर रही सोनी ने आरोप लगाया है कि उसने जब विनोद कांबली और एंड्रिया से अपनी तनख्वाह मांगी तो दोनों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे तीन दिन तक एक कमरे में बंद रखा और बाद में उसे घर से भगा दिया.

कांबली के घर में रहती थी सोनी
सोनी घर से निकलने के बाद सीधा बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची और उसने पुलिस को पूरे मामले के बारे में बताया. पुलिस ने विनोद कांबली और उसकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. सोनी हाउसमेड के तौर पर कांबली के घर में ही रहती थी.

Advertisement
Advertisement