scorecardresearch
 

मुंबई: प्रोटीन पाउडर के लालच में पकड़ा गया नाबालिग चोर, स्टोर से चुराया था आईपैड और आईवॉच

मुंबई में एक नाबालिग ने स्टोर से आईपैड और वाईवॉच चोरी किए. पुलिस के मुताबिक, आरोपी को वर्क आउट का शौक है और प्रोटीन पाउडर खरीदने के लिए वो चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

मुंबई पुलिस ने कोलाबा इलाके में दुकान से लक्जरी सामान चुराने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पकड़े जाने पर 17 वर्षीय आरोपी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने केवल इसलिए चोरी की ताकि वह बॉडी बिल्डिंग पर ध्यान दे सके. 

Advertisement

आरोपी को प्रोटीन पाउडर की जरूरत थी जिसे वह उन पैसों से खरीदना चाहता था जो वह चोरी की वस्तुओं को बेचने के बाद कमाएगा. वह कफ परेड स्थित मछीमार नगर का रहने वाला है. यूनिकॉर्न स्टोर के असिस्टेंट मैनेजर ने पुलिस को शिकायत दी कि पहली बार 23 जनवरी को खरीदार बनकर दुकान में प्रवेश किया और एप्पल वॉच चोरी कर ली. बाद में 30 जनवरी को एक आईपैड लेकर फरार हो गया. 

सीनियर इंस्पेक्टर ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई. कोलाबा पुलिस टीम ने अपराधी को पकड़ने और चोरी का सामान बरामद करने के लिए जांच शुरू की. आरोपी पर आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया.  

नाबालिग है चोरी का आरोपी

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी नाबालिग है, इसलिए लड़के को अपने माता-पिता के साथ रहने की अनुमति दी गई है. उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने किशोर अदालत में पेश किया जाएगा. पहली बार स्टोर को घड़ी चोरी होने का एहसास नहीं हुआ और बाद में जब प्रदर्शन पर रखा आईपैड गायब हो गया, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.  

Advertisement

नाबालिग को वर्कआउट का शौक

उसे वर्कआउट करने का शौक था और वह बॉडी बिल्डिंग प्रोटीन पाउडर खरीदना चाहता था. चोरी का सामान बेचकर अपनी आदत पूरी करना चाहता था. चूंकि हम कई फुटेज की स्क्रीनिंग कर रहे थे, इसलिए हमें सिर्फ उसके शरीर की संरचना का पता चल रहा था, चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था. जब हमारी टीम पेट्रोलिंग कर रही थी तो पता चला कि यह वही आरोपी है. उसे थाने लाया गया, जहां उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया. 

 

Advertisement
Advertisement