scorecardresearch
 

पुलिस कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या की कोशिश

मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के एक कॉन्स्टेबल ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से खुद के सीने में गोली दागकर आत्महत्या की कोशिश की है. घटना बीती रात उस समय हुई जब संकेत सावंत मुंबई के विक्रोली हाइवे से घर की ओर जा रहे थे. संकेत ने विक्रोली पहुंचते ही अपनी सफारी गाड़ी रुकवायी और खुद के सीने में २ गोलियां मार ली.

Advertisement
X

मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के एक कॉन्स्टेबल ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से सीने में गोली दागकर आत्महत्या की कोशिश की है. घटना बीती रात उस समय हुई जब संकेत सावंत मुंबई के विक्रोली हाइवे से घर की ओर जा रहे थे. संकेत ने विक्रोली पहुंचते ही अपनी सफारी गाड़ी रुकवायी और अपने सीने में 2 गोलियां मार ली.

Advertisement

पुलिस को इस घटना की जानकारी तब मिली जब विक्रोली पुलिस वहां से पेट्रोलिंग करते हुए गुजर रही थी. उनकी नजर रास्ते में खड़ी सफारी गाड़ी पर गयी, जिसकी ड्राइविंग सीट पर कांस्टेबल का शरीर खून से सना पड़ा हुआ था. विक्रोली पुलिस जख्मी पुलिस कर्मी को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल लेकर पहुंची. जहां इलाज के बाद कॉन्स्टेबल संकेत सावंत की हालत खतरे से बाहर बताई गई है और अब उन्हें इलाज के लिए राजावाड़ी से सायन अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में पारिवारिक तनाव के चलते सावंत द्वारा यह कदम उठाया जाने की बात सामने आई है.

Advertisement
Advertisement