महाराष्ट्र के जलगांव में जामनेर में रहने वाले स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स यानी SRPF के जवान ने अपने गांव के घर पर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान की पहचान प्रकाश कापड़े के रूप में हुई है. उसकी उम्र 40 साल थी. प्रकाश साल 2009 बैच का जवान था. वह 8 दिन से छुट्टी पर अपने गांव में था.
उसने अपनी सरकारी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि वह फिलहाल क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर की सिक्योरिटी में तैनात था. वह कई वीवीआईपी के सिक्योरिटी डिटेल में बतौर SPO ड्यूटी पर रह चुका है. एसपी जलगांव महेश्वर रेड्डी ने बताया कि जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है. अभी कुछ भी संदेहात्मक बात सामने नहीं आई है. एसपी जलगांव ने बताया कि वह SRPF ग्रुप 8 में तैनात था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रकाश गोविंद कापड़े के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद जांच में आगे की दिशा तय होगी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना रात 2 बजे की है. घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.
(इनपुट- मनीष जोशी)