scorecardresearch
 

Maharashtra: दोस्त की बेटी को न्यूड फोटो भेजकर कीं अश्लील हरकतें, नागपुर में पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज

दोस्त की बेटी को न्यूड फोटो भेजकर अश्लील हरकतें करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ नागपुर में केस दर्ज किया गया है. युवती के पिता और आरोपी इंस्पेक्टर एक ही बैच के पुलिस अधिकारी हैं. इसी वजह से इंस्पेक्टर का युवती के घर आना-जाना लगा रहता था.

Advertisement
X
पुलिस इंस्पेक्टर ने दोस्त की बेटी के साथ कीं अश्लील हरकतें
पुलिस इंस्पेक्टर ने दोस्त की बेटी के साथ कीं अश्लील हरकतें

महाराष्ट्र के अकोला में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने ही साथी की बेटी को पहले न्यूड फोटो भेजी और फिर 22 साल की उस लड़की से न्यूड फोटो मांगने लगा. जब लड़की ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो रिवॉल्वर की नोंक पर युवती से अश्लील हरकतें करने लगा. इस पुलिस अधिकारी के खिलाफ नागपुर के नंदनवन पुलिस थाने में अश्लील हरकतें करने और छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, आरोपी धनंजय सायरे की उम्र 56 वर्ष है, वो अमरावती के धामनगांव का रहने वाला है. फिलहाल अकोला के खदान पुलिस थाने में तैनात है, जबकि पीड़ित 22 वर्षीय युवती अमरावती जिले की रहने वाली है. उसके पिता भी पुलिस में कार्यरत हैं. युवती के पिता और आरोपी धनंजय सायरे एक ही बैच में थे. इसी वजह से धनंजय का युवती के घर आना जाना था. इसी वजह से धनंजय की नजर युवती पर थी, लेकिन आरोपी धनंजय सायरे विभागीय परीक्षा देकर पुलिस निरीक्षक पद पर पहुंचा. युवती ने एमटेक की पढ़ाई की है और वह भी पुलिस अधिकारी बनना चाहती है. इसी वजह से नागपुर में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही है.  

5 साल से युवती और आरोपी की जान-पहचान 

आरोपी सायरे और युवती के बीच पिछले 5 वर्षों से जान-पहचान है. इसी बीच आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करने लगा. उसे आईफोन गिफ्ट किया. कई बार आर्थिक मदद भी की. आरोपी सायरे नागपुर में आकर नियमित तौर पर युवती से मिलता रहा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आरोपी धनंजय युवती को वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने लगा. इतना ही नहीं आरोपी धनंजय ने खुद की न्यूड फोटो भेजकर युवती से भी न्यूड फोटो की मांग करने लगा, लेकिन जब युवती ने खुद की न्यूड फोटो भेजने से इनकार कर दिया तो इससे नाराज धनंजय ने युवती को होटल में मुलाकात के लिए बुलाया. युवती ने होटल में आने से इनकार कर दिया, जिससे बौखलाकर पुलिस इंस्पेक्टर युवती के घर पहुंच गया और शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने लगा लेकिन युवती ने मना किया तो धनंजय ने उस पर पिस्तौल तान दी. इस बीच किसी तरह युवती वहां से निकली और थाने में मामला दर्ज कराया.

Live TV

Advertisement
Advertisement