महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने साथी चालक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक रिक्शा चालक (35) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. रिक्शा चालक पर आरोप है कि उसने पुरानी रंजिश की वजह से अपने एक साथी चालक की हत्या कर दी थी.
महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में तीन पहिया वाहन में पीड़ित की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पीटीआई के हवाले से आई खबर के अनुसार घटना की तहकीकात कर रही पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दिनेश गणपत भोईर के रुप में की गई है.
मामले की जांच में जुटी महाराष्ट्र पुलिस घटना से जुड़े और भी साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने इनपुट के आधार पर एक और रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है. हालांकि पुलिस ने उस चालक के नाम का खुलासा अभी नहीं किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले भोईर के साथ उसकी झड़प हुई थी.
भिवंडी के कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक नेतराम महस्के ने अपने बयान में कहा कि ऑटो ड्राइवर हमले की फिराक में था और वो लगातार गणपत भोईर की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. रिक्शा चालक ने गुरुवार को गणपत भोईर के गरदन पर हमला कर दिया, जिस वजह से गणपत भोईर की मौत हो गई. हमले के बाद चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में लगी पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस घटना से जुड़े और तथ्यों की तलाश कर रही है.