ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने घोड़ बन्दर रोड स्थित ब्लूरूफ क्लब के पास एक निजी बंगले पर छापा मारकर दर्जन भर लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जब बंगले पर पहुंची तो वहां 14 लड़कियां और 15 युवक अश्लील हालत में शराब पार्टी में मस्त थे.
पुलिस को पहले ड्रग्स पार्टी की आशंका हुई, जिसे रेव पार्टी कहा जाता है. लेकिन बंगले की छानबीन की गई तो वहां से शराब की बोतलें और बड़ी मात्रा में कंडोम के पैकेट मिले. पूछताछ करने पर पता चला कि लड़कियां साउथ अफ्रीका से भी बुलाई गई हैं.
बिना किसी इजाजत के पार्टी करने के जुर्म में पुलिस ने मुंबई एक्ट की धारा 85(1) और (2) के तहत कार्यवाई की. पुलिस ने बंगले पर मौजूद युवक और युवतियों के बारे में पता किया तो सभी एक दूसरे से अनजान थे. पार्टी में आने वाले सभी लोग किसी संपर्क के तहत बुलाये गए थे. गिरफ्तार तीन विदेशी लड़कियां साउथ अफ्रीका के मोरोक्को की रहने वाली हैं.
क्राइम ब्रांच पुलिस निरीक्षक अशोक बुधवंत ने सभी आरोपियों को जांच पड़ताल के लिए ठाणे की कासर वडवली पुलिस को सौंप दी है. ठाणे पुलिस अब सभी लोगों की मेडिकल जांच के बाद बंगला मालिक और पार्टी के आयोजक की तलाश में जुट गई है.
मुंबई से बाहर लोनावला, खंडाला और दूर दराज के इलाकों में अक्सर इस तरह की पार्टियां आयोजित की जाती है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एक रिटायर पुलिसकर्मी की ओर से आयोजित पार्टी पर पुलिस ने छापामारी की थी. जिसमें दर्जनो लड़के लड़कियां पकड़े गए थे.