scorecardresearch
 

ठाणे में लाखों रुपये के हाथी के दांत जब्त, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने हाथी दांत की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों तस्कर से 10 लाख रुपये का हाथी दांत बरामद किया गया है. अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है कि हाथी दांत कहां से लाए गए थे और उन्हें किसे बेचने की योजना थी.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो हाथी दांत जब्त किए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है. यह कार्रवाई रविवार शाम डोंबिवली कस्बे में की गई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को गश्त के दौरान उन्होंने एक दोपहिया वाहन को रोका. जांच करने पर वाहन सवार लोगों के पास से दो हाथी दांत बरामद हुए. प्रत्येक दांत की कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है.

पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी के अनुसार, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि आरोपी इन हाथी दांतों को कहां से लाए थे और उन्हें किसे बेचने की योजना बना रहे थे. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में कोई और व्यक्ति या गिरोह शामिल है या नहीं.

बता दें कि हाथी दांत की तस्करी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत गंभीर अपराध है क्योंकि भारत में हाथियों को संरक्षित जानवर के रूप में सूचीबद्ध है, और उनके किसी भी अंग की तस्करी करना कानूनन अपराध है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वे इस तस्करी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी है, और जल्द ही अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement