scorecardresearch
 

सिर्फ मंत्रियों को नहीं, विधायकों और MLC को भी सलामी दे पुलिस: जयंत पाटिल, एमएलसी

सत्ता के आगे पुलिस के नतमस्तक करने की नेताओं की चाह के क्रम में नया बयान सामने आया है. महाराष्ट्र के 'पीसेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी' (PWP) के एमएलसी जयंत पाटिल ने कहा कि राज्य विधायिका के गेट और कैम्पस में मौजूद पुलिस वालों को विधायकों और एमएलसी को सलामी देनी चाहिए.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सत्ता के आगे पुलिस के नतमस्तक करने की नेताओं की चाह के क्रम में नया बयान सामने आया है. महाराष्ट्र के 'पीसेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी' (PWP) के एमएलसी जयंत पाटिल ने कहा कि राज्य विधायिका के गेट और कैम्पस में मौजूद पुलिस वालों को विधायकों और एमएलसी को सलामी देनी चाहिए.

Advertisement

इस मुद्दे को गुरुवार को उठाते हुए जयंत पाटिल ने कहा कि जब हम राज्य विधायिका के कैम्पस में दाखिल होते हैं, तब हम देखते हैं कि पुलिसकर्मी अपने फोन पर बात कर रहे होते हैं, मैंने किसी भी देश की संसद में ऐसा हाल नहीं देखा है.'

पाटिल ने कहा,' पुलिसकर्मियों को न सिर्फ मंत्रियों को सैल्यूट करना चाहिए, बल्कि विधायकों और एमएलसी को भी सैल्यूट करना चाहिए. क्योंकि हम कानून निर्माता हैं.'

पाटिल ने चेयरमैन रामराजे निंबलकर की अध्यक्षता में सभी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक किए जाने की मांग की है. पाटिल ने बैठक में मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी शामिल किए जाने की बात कही.

Advertisement
Advertisement