scorecardresearch
 

फेमस स्वीट चेन के जालसाज को मुंबई पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा

मुंबई पुलिस ने राजस्थान में 11 दिन रहकर एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जोकि फेमस मिठाई चेन की गूगल विज्ञापन पर नंबर अपडेट करके ठगी की वारदात को अंजाम देता था. उसके खिलाफ मुंबई के अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

मुंबई पुलिस ने राजस्थान के डीग जिले से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक फेमस मिठाई चेन की डिटेल पर अपना नंबर अपडेट कर धोखाधड़ी की थी. उसने जिन लोगों को टारगेट बनाया था, उनमें से ज्यादातर लोग साउथ मुंबई के रहने वाले थे. 

Advertisement

फ्रॉड करने वाले शख्स का नाम मुफीद खान (31) था, मुंबई पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए राजस्थान में 11 दिन बिताए. डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन के साइबर अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी की. उसने एक फेमस मिठाई चेन तिवारी मिठाईवाला के ऑनलाइन विवरण जैसे गूगल विज्ञापन पर अपने नंबर अपडेट कर दिए थे.  

गूगल पर करता था नंबर अपडेट 

साइबर पुलिस अधिकारी ने बताया, आरोपी ने 14 ऐसे लोगों के साथ ठगी की, जिनके साथ उसने ठगी की. वह गूगल विज्ञापनों पर नंबर अपडेट करता था. उसके खिलाफ चार अलग-अलग पुलिस स्टेशनों के मामलों में आरोपी है. हमें उम्मीद है कि कांदिवली और ट्रॉम्बे में पुलिस उसकी हिरासत की मांग करेगी." 

वाइन स्टोर्स के साथ भी की धोखाधड़ी

उसने फेमस वाइन स्टोर्स के साथ भी ऐसा ही किया है, जहां विवरणों के साथ छेड़छाड़ की गई और बेहतर रिव्यू किए गए ताकि जब बिना सोचे-समझे लोग इसके लिए खोज करें तो परिणाम बेहतर हो जाएं. डीबी मार्ग में पांच, गामदेवी में आठ और मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में एक मामला है. इससे पहले आरोपी OLX साइट, होटल बुकिंग और ऐसी ही ऑनलाइन साइट्स से धोखाधड़ी देता था.

Live TV

Advertisement
Advertisement