scorecardresearch
 

पुणे में पोर्श कांड के बाद मुंबई पुलिस ने बार और पब की जांच शुरू की, 5 के खिलाफ कार्रवाई

हिट एंड रन की ये घटना 19 मई की है. पुणे के कल्याणी नगर इलाके में रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल के 17 साल के बेटे ने अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से बाइक सवार दो इंजीनियरों को रौंद दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई.

Advertisement
X
हिट एंड रन की ये घटना 19 मई को हुई
हिट एंड रन की ये घटना 19 मई को हुई

महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कार एक्सीडेंट केस के बाद मुंबई पुलिस ने शहर के बार और पब की जांच शुरू कर दी है. रविवार और सोमवार को पुलिस ने 50 जगहों पर छापेमारी की और पांच बार के खिलाफ कार्रवाई की गई. मुंबई पुलिस ने पुणे की घटना को गंभीरता से लिया है, क्योंकि दुर्घटना से पहले नाबालिग के शराब पीने के वीडियो और सबूत सामने आए हैं.

Advertisement

पुलिस ने रविवार और सोमवार को कुल 50 बार और पब पर छापेमारी की. मुंबई के पवई इलाके में एक बार के मैनेजर और वेटर के खिलाफ नाबालिग को शराब परोसने का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पांच बार के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई है.

क्या है मामला?
हिट एंड रन की ये घटना 19 मई की है. पुणे के कल्याणी नगर इलाके में रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल के 17 साल के बेटे ने अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से बाइक सवार दो इंजीनियरों को रौंद दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई. इस घटना के 14 घंटे बाद आरोपी नाबालिग को कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई थी. कोर्ट ने उसे 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने और सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव-समाधान पर 300 शब्दों का निबंध लिखने का निर्देश दिया था. हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में था और बेहद तेज गति से कार को चला रहा था. इसके बाद उसे वापस हिरासत में ले लिया गया और इस समय नाबालिग सुधार गृह में है.

Advertisement

आरोपी एक रात में गटक गया 69 हजार रुपए का शराब
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले अपने दोस्तों के साथ कोज़ी पब में गया था. वहां जब रात 12 बजे के बाद ड्रिंक्स सर्व करना बंद कर दिया गया, तो दोस्तों के साथ मैरिएट पब के लिए रवाना हो गया. जाने से पहले उसने पब में 69 हजार रुपए का बिल दिया. फिर मैरिएट पब में भी 21 हजार की शराब गटक गया. नाबालिग बेटे को कार की चाबी देने के जुर्म में बिल्डर विशाल अग्रवाल पुलिस की गिरफ्त में है. तफ्तीश में साफ हुआ है कि अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद विशाल ने पुलिस को ना सिर्फ गुमराह करने की कोशिश की, बल्कि घर से भाग गया था. उसका मोबाइल फोन गायब है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement