scorecardresearch
 

क्या NCP में पड़ रही दरार? जयंत पाटिल, अजित पवार के बाद सुप्रिया सुले का सामने आया पोस्टर, बाताया सीएम फेस

एनसीपी में फूट की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है. पार्टी में बड़े नेताओं की बीच कथित तौर पर सीएम फेस को लेकर रस्साकशी तेज हो गई. पार्टी के कार्यालय के बाहर लगातार प्रमुख नेताओं के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. पोस्टर में उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है. ऐसा ही पोस्टर अब सुप्रिया सुले का सामने आया है. हालांकि उन्होंने ऐसे किसी पोस्टर को लगवाने से इनकार किया है.

Advertisement
X
एनसीपी में तेज हुआ पोस्टर वॉर (फाइल फोटो)
एनसीपी में तेज हुआ पोस्टर वॉर (फाइल फोटो)

मुंबई में शरद पवार की एनसीपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां पिछले कुछ दिनों से पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. मुंबई में एनसीपी कार्यालय के बाहर एक के बाद एक पार्टी के अलग-अलग नेता अपने पोस्टर लगा रहे हैं. जयंत पाटिल और अजित पवार के बाद बुधवार रात को एनसीपी कार्यालय के बाहर सांसद सुप्रिया सुले का पोस्टर लगा दिखाई दिया. पोस्टर में उनके साथ शरद पवार भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर को लेकर जब सुप्रिया सुले से बात की गई तो उन्होंने इस बार में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया. उन्होंने इस मामले में पुलिस को बताया कि उनकी जानकारी के बिना उनके पोस्टरों लगा दिए गए हैं.

Advertisement

मुंबई में एनसीपी कार्यालय के बाहर लगे सुप्रिया सुले की पोस्टर

सुप्रिया सुले ने इन पोस्टरों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पाटिल का फोटो किसी कार्यकर्ता ने लगाया था, लेकिन हमारी अनुमति के बिना अजित पवार और मेरी फोटो किसने लगाई, इसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं पुलिस से जांच करने के लिए कहती हूं कि इन पोस्टरों को किसने लगाया है. इन पोस्टरों को लगाने के पीछे उसकी मंशा है. ऐसे पोस्टर रात में क्यों लगाए जा रहे हैं. एक महिला के रूप में मुझे चोट पहुंचाई गई है. अगर कोई हमारी जानकारी के बिना इस तरह के पोस्टर लगा रहा है तो यह मेरी गोपनीयता पर हमला है. मैं पुलिस से इस मामले में जांच करने के लिए कहती हूं और यह मेरे और दादा के लिए सुरक्षा चिंता का विषय है." वहीं जब एमआरए मार्ग पुलिस से पूछा गया तो पता चला सुप्रिया ने इन पोस्टरों के संबंध में ऐसी कोई भी शिकायत नहीं की है.

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के जन्मदिन यानी 16 फरवरी से एनसीपी में पोस्टर वॉर शुरू हुआ है. महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री के रूप में जयंत पाटिल का एक पोस्टर नेपेंसिया रोड क्षेत्र में लगाया गया था. उसके बाद अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए एक पोस्टर लगाया गया. बुधवार रात पहली महिला मुख्यमंत्री के तौर पर सुप्रिया सुले के पोस्टर सामने आ गए. अजित पवार और सुप्रिया सुले के पोस्टर के नीचे किसी का नाम नहीं लिखा था. वहीं एनसीपी के तीन बड़े नेताओं के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर पोस्टर सामने आने के बाद अब सवाल उठने लगा है कि क्या तीनों प्रमुख नेताओं में मुख्यमंत्री पद के लिए एनसीपी में रस्साकशी शुरू हो गई है.

Advertisement
Advertisement