scorecardresearch
 

Mumbai Power Crisis: मुंबई और ठाणे के कई इलाकों में बिजली कटौती, जानिए क्या है वजह

महाराष्ट्र को मौजूदा समय में रोजाना 24,500 से 26,500 मेगावॉट बिजली की जरूरत होती है. राज्य के पास बिजली उत्पादन के 14 थर्मल प्लांट हैं, जिसकी कुल क्षमता 10212 मेगावॉट है लेकिन कोयले की कमी की वजह से केवल 6234 मेगावॉट बिजली का ही उत्पादन हो पा रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई इलाकों में सुबह 10 बजे से बिजली कटौती
  • कलवा पड़घा 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन हुई है ट्रिप

महाराष्ट्र में बिजली संकट के हालात हैं. मुंबई और ठाणे के कई क्षेत्रों में मंगलवार सुबह बिजली कटौती हो गई. बताया जा रहा है कि MSETCL की ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप की वजह से यह कटौती की गई है. सूत्रों ने कहा कि कलवा पड़घा 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप हुई है.

Advertisement

MSETCL (महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड) के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है. सूत्रों ने कहा कि समस्या ठीक होने में लगभग तीन घंटे या उससे अधिक समय लग सकता है.

इन इलाकों में हुई बिजली की समस्या

मुंबई के दादर, माहिम, बांद्रा, खार, वकोला और सांताक्रूज जैसे इलाकों और ठाणे के डोंबिवली और कल्याण जैसे इलाकों में सुबह 10 बजे से बिजली कटौती देखी गई. दो घंटे से अधिक समय तक कई इलाकों में बिजली बहाल नहीं हो सकी.

Sakshi Dhoni: बिजली संकट से नाराज धोनी की वाइफ साक्षी, ट्वीट कर सरकार से पूछे तीखे सवाल

भुगतान में देरी के कारण गहरा रहा संकट

महाराष्ट्र को मौजूदा समय में रोजाना 24,500 से 26,500 मेगावॉट बिजली की जरूरत होती है. राज्य के पास बिजली उत्पादन के 14 थर्मल प्लांट हैं, जिसकी कुल क्षमता 10212 मेगावॉट है लेकिन कोयले की कमी की वजह से केवल 6234 मेगावॉट बिजली का ही उत्पादन हो पा रहा है. निजी कंपनियों से बिजली आपूर्ति के लिए करार किए गए थे लेकिन कई बिजली उत्पादकों को भुगतान में हो रहे देरी की वजह से निजी कंपनियों ने महाराष्ट्र को बिजली सप्लाई करना बंद कर दिया है. यही बिजली कटौती का मुख्य कारण माना जा रहा है.

Advertisement

कोयला खरीद में कमीशन चाहती है सरकार 

बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने पिछले हफ्ते महाराष्ट्र सरकार को बिजली कटौती के लिए जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार बिजली की कमी बताकर निजी कंपनियों से सस्ते दाम से बिजली और कोयला खरीदने के दौरान कमीशन ऐंठने के चक्कर में है.

बिजली कटौती पर CM योगी सख्त, बोले- बिल नहीं भरने पर तुरंत लाइट काटना ठीक नहीं

राज्य में है लोड शेडिंग की समस्या: डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने माना कि राज्य को बिजली के लोड शेडिंग से गुजरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोडशेडिंग से रास्ता ढूंढ़ने के लिए हर हफ्ते ऊर्जा मंत्री के साथ मीटिंग की जा रही है. उन्होंने बताया था कि बिजली उत्पादन के लिए छत्तीसगढ़ से कोयला बड़ी मात्रा में उपलब्ध कराने को कोयले की खान खरीदने के लिए बात हो रही है.  

Advertisement
Advertisement