मुंबई के कई हिस्सों में लोगों के आज बिजली सप्लाई की कमी का सामना करना पड़ा है. बृहन्मुम्बई नगर निगम (BMC)ने कहा कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. हमारी टीम इस परेशानी को सुलझाने के लिए जुटी हुई है. एक घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है. असुविधा के लिए हमें खेद है. हालांकि खबर लिखे जाने के कुछ देर बाद बिजली की सप्लाई दोबारा शुरु हो चुकी है.
सीपीआरओ पश्चिम रेलवे, रवींद्र भाकर ने कहा कि- आज सुबह एक घंटे तक बिजली गुल रहने से चर्चगेट और अंधेरी के बीच उपनगरीय खंड प्रभावित हुआ और करीब 50 ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि 144 ट्रेनें देरी से चलीं. सुबह 10.53 बजे तक सभी प्रभावित वर्गों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई.
इधर, मुंबई पावर ने जानकारी दी कि एचबी और मेन लाइन पर सुबह 9.49-52 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बाकी सभी कॉरिडोर पर ट्रेनें चल रही हैं. BEST के इलेक्ट्रिक सप्लाई डिवीजन के प्रमुख द्वारा सूचित किया गया है कि मुलुंड-ट्रॉम्बे पर MSEB 220kv ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिपिंग के कारण मुंबई के अधिकांश हिस्सों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है.
मामले को लेकर टाटा पावर ने कहा कि "आज सुबह कलवा से ट्रॉम्बे तक एमएसईटीसीएल ट्रांसमिशन लाइन में बड़े पैमाने पर वोल्टेज में उतार-चढ़ाव था, जिससे ट्रॉम्बे सालसेट -1 ओवरलोड हो गया. इससे दक्षिण मुंबई बिजली वितरण प्रणाली प्रभावित हुई. हालाँकि, टाटा पावर के हाइड्रो प्लांट बरकरार थे, और भीरा हाइड्रो प्लांट द्वीप पर और सिंक्रोनाइज़ हो गया. टाटा पावर द्वारा बिजली बहाल कर दी गई है.”
वहीं अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) के प्रवक्ता ने कहा, 'आज की बिजली कटौती 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिपिंग और टाटा के ट्रॉम्बे पावर प्लांट के बाद में आउटेज के कारण हुई थी. अडानी बिजली के उपभोक्ता आज की बिजली कटौती से काफी हद तक अप्रभावित थे."
बता दें कि पिछले साल मार्च में मुंबई में गंभीर पावर आउटेज हुआ था. इसके बारे में कहा गया था कि ये पावर आउटेज दशकों का सबसे खराब पावर आउटेज था. मुंबई में हुए इस पावर आउटेज को तब भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद से भी जोड़ा गया था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये चीनी हैकर्स की तरफ से भारत पर किया गया साइबर अटैक था. बताया जा रहा था कि ये साइबर अटैक भारत को चेतावनी देने के लिए चीन की ओर से किया गया था.