प्रदीप शर्मा की पत्नी स्विकृति प्रदीप शर्मा एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली पार्टी शिव सेना में शामिल हो गई हैं. इस दौरान खुद मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे. स्विकृति शर्मा अपने पति द्वारा संचालित एनजीओ पीएस फाउंडेशन की उपाध्यक्ष हैं. बताया जा रहा है कि वह मुंबई के अंधेरी ईस्ट सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं.
स्विकृति शर्मा के पति प्रदीप शर्मा भी इससे पहले नालासोपारा विधानसभा सीट से अविभाजित शिवसेना की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन हार गए थे. दिलचस्प बात यह है कि 2021 में जब एंटीलिया बम कांड में प्रदीप शर्मा का नाम सामने आया था, तब बीजेपी ने अविभाजित शिवसेना पर हमला किया था. हालांकि, बाद में पार्टी का विभाजन हो गया, और शिंदे की अगुवाई वाली शिव सेना फिलहाल बीजेपी क सहयोगी है.
यह भी पढ़ें: गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक मूसलाधार बारिश का कहर, चारों ओर तबाही ही तबाही, देखें
कौन हैं प्रदीप शर्मा?
प्रदीप शर्मा मुंबई के एक पूर्व पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचान बनाई. वे पहले कई हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहे हैं, जिसमें विवादास्पद एंटीलिया बम कांड मामला भी शामिल है, जिसमें अरबपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से लदी गाड़ी मिली थी.
2019 में, उन्होंने शिवसेना के उम्मीदवार के रूप में नालासोपारा निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था, हार का सामना करना पड़ा था. वह लखन भैया एनकाउंटर मामले में दोषी रहे हैं और इस केस में उन्हें सज भी सुनाई गई थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित कर दिया था.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र-गुजरात समेत इन राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही, उफान पर नदियां, जानें मौसम पर IMD का अपडेट
जब प्रदीप शर्मा ने किया चुनाव प्रचार
हाल ही के लोकसभा चुनाव में प्रदीप शर्मा को एकनाथ शिंदे की शिव सेना की पार्टी से उम्मीदवार रवींद्र वायकर के लिए प्रचार किया था. हालांकि, इसको लेकर शिव सेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने तब कहा था कि बीजेपी और उसके सहयोगी "अपराधियों का समर्थन" ले रहे हैं क्योंकि लोग उनके साथ नहीं हैं.