राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज (8 दिसंबर) मुंबई में निर्धारित अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. उन्हें मुंबई राजभवन में 'दरबार हॉल' का उद्घाटन करना था. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से समारोह रद्द किए जाने जानकारी दी गई है. राष्ट्रपति को गुरुवार को दिल्ली वापस लौटना था, लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वो कब लौटेंगे.
बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद सोमवार से महाराष्ट्र के चार दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को मुंबई के पास रोप-वे के जरिये ऐतिहासिक रायगढ़ किले की यात्रा कर अपने दौरे की शुरुआत की थी. बताया जा रहा है कि ये फैसला सीडीएस हेलिकॉप्टर हादसे के बाद लिया गया.
गौरतलब है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में CDS बिपिन रावत, उनके परिवार के सदस्य समेत 14 लोग सवार थे, जिसमें स13 की जान चली गई. इस हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच पाए, जिनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से लो-विजिबिलिटी के कारण हादसा हुआ था. बुधवार को CDS ने दिल्ली से सुलूर के लिए उड़ान भरी थी. जनरल रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं, यह पद 2019 में बनाया गया था.