scorecardresearch
 

'पृथ्वी शॉ ने मुझे थप्पड़ मारा और...', कोर्ट में क्रिकेटर पर सपना गिल ने लगाए गंभीर आरोप

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सपना गिल को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने सपना को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सपना के वकील की तरफ़ से दलील दी गई कि पृथ्वी शॉ सपना को मारने की कोशिश कर रहे थे और सपना उनसे बचने की कोशिश कर रही थी.

Advertisement
X
सपना गिल पर पृथ्वी शॉ पर हमला करने का आरोप है
सपना गिल पर पृथ्वी शॉ पर हमला करने का आरोप है

पृथ्वी शॉ से झगड़ा मामले में मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सपना गिल को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने सपना को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान 
सपना के वकील की तरफ़ से दलील दी गई कि पृथ्वी शॉ सपना को मारने की कोशिश कर रहे थे और सपना उनसे बचने की कोशिश कर रही थी. साथ ही शॉ को शराब की आदत है और इसलिए ही उनको बीसीसीआई ने बैन किया हुआ है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि सपना ने ऐसा कुछ नहीं कहा कि 50 हजार रुपये दो और मामला ख़त्म करो. इस बात का कोई सबूत पुलिस के पास नहीं है. वहीं हमें होटल के बाहर का सीसीटीवी भी नहीं दिया जा रहा है. इस मामले में पुलिस को सही से जांच करने की ज़रूरत है. सीसीटीवी की जांच होने चाहिए. वकील ने आरोप लगाया कि पृथ्वी शॉ ने सपना को मारा भी है.

वहीं सपना ने कोर्ट में कहा कि हम लोग उसको (पृथ्वी शॉ) रोक रहे थे. मगर वो मूझे मार रहा था. पृथ्वी शॉ की तरफ़ से 8-9 लोग थे और हम दो लोग थे सिर्फ. हमने कहा कि मामला ख़त्म करते हैं. हमारी बात हुई और फिर पृथ्वी वहां से चले गए. हमने कोई 50 हजार नहीं मांगे, यह झूठ है. पृथ्वी शॉ भी उस होटल में पार्टी करने आए थे और शराब उन्होंने भी पी हुई थी. वह बहुत अधिक पिये हुए थे और जब पुलिस स्टेशन गए तब वो पुलिस स्टेशन के अंदर नहीं गए, क्योंकी उनको पकड़े जाने का डर था.

Advertisement

उधर, पुलिस ने अपनी दलील में कहा कि इस मामले में अभी और 7 आरोपियों को पकड़ना बाकी है, इसलिए हमें 3 दिन की कस्टडी चाहिए. जिस पर कोर्ट ने पुलिस की मांग को मानते हुए सपना को तीन दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

सेल्फी को लेकर हुआ था बवाल 

ये घटना बुधवार तड़के मुंबई में हुई. पृथ्वी शॉ के वकील के मुताबिक, शोभित ठाकुर और सपना गिल नाम के दो फैन्स ने होटल में डिनर के लिए आए पृथ्वी शॉ से सेल्फी खिंचवानी चाही. पृथ्वी ने उनकी बात मान ली, मगर फिर कुछ देर बाद वो कुछ और लोगों के साथ पृथ्वी शॉ के पास पहुंचे और फिर से सेल्फी की मांग करने लगे. इस बार शॉ ने उन्हें मना कर दिया. फिर भी वो वहां से नहीं जा रहे थे तो पृथ्वी ने होटल मैनेजर को बुलाकर उन्हें बाहर करा दिया. 

गाड़ी पर हमला किए जाने का दावा

इस पर भड़के दोनों फैन्स ने अपने साथियों को बुलाकर होटल के बाहर पृथ्वी के आने का इंतजार किया और जैसे ही पृथ्वी बाहर आये उन्हें 8 लोगों ने बेस बॉल बैट के साथ घेर लिया. पृथ्वी के वकील के मुताबिक, इसके बाद किसी तरह पृथ्वी शॉ वहां से निकल गये लेकिन आरोपी उनकी कार का पीछा करने लगे और एक रेड लाइट पर इन आरोपियों ने पृथ्वी शॉ की कार पर हमला कर दिया जिसमें उनकी विंड शिल्ड टूट गई. आरोपियों ने उनसे पचास हजार रूपए भी एंठने की कोशिश की, सपना गिल ने कहा अगर रूपए नहीं दोगे तो झूठे केस लगा देंगे.

Advertisement
Advertisement