एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के कामकाज की शैली पर निशाना साधा है. शरद पवार ने राज्य में अहम प्रशासनिक मामलों के धीमी गति से बढ़ने का आरोप लगाया और इशारों-इशारों में यहां तक कह डाला कि फाइल पर दस्तखत करते वक्त मुख्यमंत्री के हाथ कांपते हैं.
हालांकि पवार ने यह बात मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कही. महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी की सरकार है.
पवार ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराम देशमुख के काम करने का तरीका बढ़िया था, वह बिना समय गंवाए फैसला लेते थे. पवार यहां एक बुक रिलीज प्रोग्राम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'महीनों से राज्य प्रशासन में कई अहम दस्तावेज पेंडिंग पड़े हैं.'