scorecardresearch
 

इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा भेजने पर महाराष्ट्र कांग्रेस में असंतोष, पृथ्वीराज चह्वाण ने मुकुल वासनिक को सूबे से भेजने की मांग की

कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. इसे लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस में नाराजगी है. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मुकुल वासनिक को महाराष्ट्र से मैदान में उतारना चाहिए था.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता   पृथ्वीराज चव्हाण, इमरान प्रतापगढ़ी और मुकुल वासनिक (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, इमरान प्रतापगढ़ी और मुकुल वासनिक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्यसभा चुनाव 10 जून को होंगे
  • कांग्रेस के फैसले से नेताओं में रोष

कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) को महाराष्ट्र से राज्यसभा का कैंडिडेट बनाया है. इमरान की उम्मीदवारी से महाराष्ट्र कांग्रेस में असंतोष व्याप्त हो गया है. पार्टी के नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavhan) ने इस फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इमरान की बजाय मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) को महाराष्ट्र से चुनाव लड़ाया जाना चाहिए था.

Advertisement

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मैंने मुकुल वासनिक को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजे जाने का अनुरोध किया था. लेकिन राजस्थान से चुनाव लड़ाया जा रहा है. कांग्रेस लीडरशिप को चाहिए कि वह मुकुल वासनिक को महाराष्ट्र और इमरान प्रतापगढ़ी को राजस्थान से चुनाव लडाए, क्योंकि मुकुल वासनिक महाराष्ट्र के नेता हैं, 

एजेंसी के मुताबिक पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि अभी भी वक्त है कि मुकुल वासनिक राजस्थान से और इमरान प्रतापगढ़ी महाराष्ट्र से अपना नॉमिनेशन वापस  ले लें. चव्हाण ने दावा किया कि मैंने तो हाईकमान से इस बदलाव के लिए अनुरोध किया है. दरअसल, 31 मई (आज) नामांकन दाखिल करने की आखिरी डेट है. 

नगमा का छलका था दर्द

कांग्रेस के साथ लंबे समय से जुड़ी रहीं पूर्व अभिनेत्री नगमा ने राज्यसभा बर्थ में जगह न मिलने पर अपना दुख जाहिर किया था. नगमा ने कहा है कि 2003-04 में मैं पार्टी से तब जुड़ी जब हम सत्ता में नहीं थे, तब सोनिया गांधी ने मुझसे व्यक्तिगत रूप से वादा किया था कि मुझे राज्यसभा के लिए भेजा जाएगा. तब से लेकर अब तक 18 साल गुजर गए लेकिन वो समय नहीं आया है. इधर इमरान प्रतापगढ़ी राज्यसभा चले गए. क्या मैं कम काबिल हूं?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement