scorecardresearch
 

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला संचालिका गिरफ्तार, दो लड़कियां मुक्त

महाराष्ट्र के लातूर में एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनैतिक मानवी तस्करी सेल की टीम ने बार्शी रोड स्थित डायमंड स्पा पर छापा मारकर यह कार्रवाई की. जांच में पता चला कि आरोपी महिला लड़कियों को पैसों, रहने और खाने की सुविधाओं का झांसा देकर इस अवैध धंधे में धकेलती थी.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

महाराष्ट्र के लातूर में एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अनैतिक मानवी तस्करी सेल (Immoral Traffic Prevention Cell) की टीम ने बार्शी रोड स्थित डायमंड स्पा पर छापा मारकर यह कार्रवाई की है. जांच में पता चला कि आरोपी महिला लड़कियों को पैसों, रहने और खाने की सुविधाओं का झांसा देकर इस अवैध धंधे में धकेलती थी.

Advertisement

दरअसल, अनैतिक मानव तस्करी निरोधक सेल के अधिकारियों को शहर के बार्शी रोड पर स्थित डायमंड स्पा नामक मसाज सेंटर में वेश्यावृत्ति चलने की सूचना मिली थी. इसके चलते पुलिस टीम ने इस स्पा सेंटर पर छापा मारा और एक महिला और दो लड़कियों को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जूट गई. 

ये भी पढ़ें- I Love You बोलकर 'बैड टच' करता था टीचर, 16 छात्राओं ने की शिकायत

आगे की जांच के बाद हिरासत में ली गई दो लड़कियों और बाहर के एक गांव की रहने वाली लड़कियों ने बताया कि स्पा चलाने वाली आरोपी महिला पीड़ित लड़कियों को पैसे और खाने का लालच देकर वेश्यावृत्ति करवाती थी. यह जानकारी सामने आते ही मानव तस्करी सेल की टीम ने हिरासत में ली गई दो पीड़ित लड़कियों को छुड़ाया और उन्हें घर भेज दिया.

Advertisement

इस मामले में शहर के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 147 और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 के तहत हिरासत में ली गई आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुधाकर देडे इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement