अपनी मांग को मनवाने के लिए महाराष्ट्र के एक ग्राम पंचायत सदस्य ने नया तरीका अपनाया. गांव के रास्ते को ठीक कराने के लिए श्रीकांत खिरडेकर ने खुद को गड्ढे में गाढ़कर विरोध दर्ज कराया.
दरअसल महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले के येलगांव में ग्रामपंचायत सदस्य श्रीकांत खिरडेकर ने गांव के 1 किमी. रास्ते को ठीक करवाने के लिए अभिनव आंदोलन किया. इस रास्ते को दुरुस्त कराने के लिए पिछले लंबे समय से प्रशासन को अर्जी दी जा रही थी लेकिन शासन ने कोई एक्शन नहीं लिया, ग्रामीणों ने लोटांगण आंदोलन भी किया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. जिसके बाद हताहत होकर श्रीकांत ने खुद को गढ्ढे में गाढ़ दिया और वह 4 घंटे तक गड्ढे में रहे, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
बुलढाणा से शिवसेना सांसद प्रताव राव जाधव भी सूचना मिलते ही आंदोलन स्थल पर पहुंचे और मामला सुलझा कर आंदोलन को खत्म करवाया.