scorecardresearch
 

बाल सुखा रही थी बच्ची, छत से गिरी चौथी मंजिल की खिड़की में फंसी, फिर...

15 साल की एक लड़की बाल सुखाते वक्त गिर गई. छत से गिरने के बाद बच्ची चौथी मंजिल की खिड़की में फंस गई. लड़की खिड़की के कुछ सेंटीमीटर की जगह पर खड़ी हो गई.

Advertisement
X
चौथी मंजिल की खिड़की में फंसी बच्ची
चौथी मंजिल की खिड़की में फंसी बच्ची
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई घंटों तक फंसी रही बच्ची
  • दमकलकर्मियों ने किया रेस्क्यू

महाराष्ट्र के पुणे के शुक्रावर पेठ में एक इमारत की छत पर 15 साल की एक लड़की बाल सुखाते वक्त गिर गई. छत से गिरने के बाद बच्ची चौथी मंजिल की खिड़की में फंस गई. लड़की खिड़की के कुछ सेंटीमीटर की जगह पर खड़ी हो गई. नीचे लोग इकठ्ठा हो गए और डर के मारे नीचे से लड़की को देखते रह गए.

Advertisement

बिल्डिंग में मौजूद लोगों ने तो साड़ी को छत से गिराया और लड़की को ऊपर खींचने की कोशिश की, लेकिन लड़की डर के मारे साड़ी नहीं पकड़ पाई. इसके बाद फायर बिग्रेड को लड़की को बचाने के लिए बुलाया गया. दमकलकर्मियों ने पहले सीढ़ी के सहारे उस स्थान पर पहुंचने की कोशिश की, जहां बच्ची फंसी थी.

बच्ची का रेस्क्यू करते दमकलकर्मी

लेकिन सीढ़ी चौथी मंजिल की खिड़की तक नहीं पहुंच सकी. उसके बाद दो दमकलकर्मी सचिन मांडवकर और कैलास पायगुडे पांच मंजिला इमारत की छत पर गए और अपनी कमर में रस्सी बांधकर चौथी मंजिल पर उतर गए.

फिर दोनों ने लड़की की कमर में रस्सी बांध दी और उसे सुरक्षित सीढ़ियों से नीचे उतार दिया. इस तरह पुणे फायर ब्रिगेड ने चौथी मंजिल में फंसी बच्ची को बचा लिया. दमकलकर्मियों के इस हौसले को हर कोई सलाम कर रहा है. दोनों दमकलकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर बच्ची को बचा लिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement