scorecardresearch
 

Pune: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी इंजीनियर युवती को मारी टक्कर, उछलकर दूर गिरी, घटना सीसीटीवी में कैद

Pune Road Accident: इंजीनियर लड़की मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर भुजबल चौक से गुजर रही थी. अचानक एक तेज रफ्तार कार उसकी ओर आई. लड़की को पीछे से जोरदार टक्कर मारी गई. वायरल सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि भयानक टक्कर के कारण युवती दुकान में कुछ फीट नीचे गिर गई. 

Advertisement
X
कार की टक्कर से उछलती लड़की. (लाल घेरे में)
कार की टक्कर से उछलती लड़की. (लाल घेरे में)

Maharashtra News: पुणे और पिंपरी- चिंचवड़ शहर से गुजरने वाले मुंबई-बेंगलुरु हाइवे पर हुई एक दुर्घटना का एक सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार ने युवा इंजीनियर को पीछे से टक्कर मारी और युवती कुछ फीट दूर जा गिरी. यह सीसीटीवी हिंजेवड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र का है और पुलिस ने कहा कि ड्राइवर को बिना मामला दर्ज किए जाने दिया गया, क्योंकि उसने शिकायत दर्ज नहीं की थी. कार चालक भी इंजीनियर बताया जा रहा है. 23 मई 2024 का ये सीसीटीवी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, इंजीनियर लड़की मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर भुजबल चौक से गुजर रही थी. अचानक एक तेज रफ्तार कार उसकी ओर आई. लड़की को पीछे से जोरदार टक्कर मारी गई. वायरल सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि भयानक टक्कर के कारण युवती दुकान में कुछ फीट नीचे गिर गई. 

गनीमत यह रही कि पुलिस ने बताया कि हादसे में युवती मामूली रूप से घायल हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंजवडी पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस चालक को थाने ले आई. लेकिन, लड़की ने शिकायत नहीं की, इसलिए पुलिस उसे जाने दिया. यह जानकारी पुलिस ने दी है. 

इसके बाद हिंजेवड़ी पुलिस ने लड़की और उसके चाचा से कई बार फोन पर संपर्क किया और शिकायत के बारे में पूछताछ की. हालांकि, उन्होंने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. 
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है. फिलहाल सोशल मीडिया पर 23 मई 2024 के 'उस' हादसे का सीसीटीवी वायरल हो रहा है और उस हादसे की चर्चा हो रही है. पुलिस पर आरोप लग रहे हैं. पुलिस ने खुद शिकायत क्यों नहीं दर्ज की? ये पूछा जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement