scorecardresearch
 

पुणे: कूड़े के ढेर में मिले 6-7 नवजात शिशुओं के शव, प्लास्टिक के जार में थे बंद

महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां बोरावकेनगर क्षेत्र में एक कूड़े के ढेर में छह से सात नवजात शिशु के शव पाए जाने से हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां दौंड शहर के निकट बोरावकेनगर क्षेत्र में एक कूड़े के ढेर में छह से सात नवजात शिशु के शव पाए गए हैं. बताया जाता है कि इन शिशुओं के अंगों को प्लास्टिक के जार में भरकर कूड़े में फेंक दिया गया था. इस घटना के बाद दौंड शहर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन नवजात शिशुओं को किस अस्पताल से फेंका गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह जानकारी मिली कि दौंड शहर के पास बोरावकेनगर में प्राइम टाउन के पीछे कचरे के ढेर में नवजात शिशु और कुछ मानव शवों के अवशेष पाए गए. जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई. जब पुलिस ने निरीक्षण किया तो छह से सात नवजात शिशु मिले. जिन्हें प्लास्टिक के जार में भरकर फेंका गया था.

यह भी पढ़ें: नवजात के गले पर चाकू रखकर किया मां का रेप, गोलीबारी के बाद पुलिस ने दबोचे आरोपी

पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक मेडिकल टीम को भी घटनास्थल बुलाया गया. फिलहाल मेडिकल टीम सभी शिशुओं की जांच कर रही है. वहीं, नवजात शिशुओं और अवशेषों को कब्जे में ले लिया गया है. हालांकि, अभी इसके कारणों का नहीं पता चल पाया है कि नवजात शिशुओं के शव यहां कैसे पहुंचे?  पुलिस गर्भपात सहित अन्य एंगल से मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह वे टहलने के लिए गए थे. इसी दौरान कूड़े के ढेर में नवजात शिशु के शव फेंके देखे गए. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस टीम व मेडिकल टीम पहुंची.

Live TV

Advertisement
Advertisement