
कोरोना महामारी में जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल्स मानने की अहमियत पर जोर देंगे. लेकिन पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ में बीजेपी विधायक महेश लांडगे की बेटी के हल्दी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर अनदेखी होने के आरोप हैं.
लांडगे पिंपरी चिंचवड़ बीजेपी के नगर अध्यक्ष होने के साथ भोसरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. लांडगे की बेटी का हल्दी समारोह 30 मई को भोसरी में आयोजित किया गया था. बताया जा रहा है कि ऐसे मौकों के लिए सरकार की ओर से निर्धारित मेहमानों की संख्या से कहीं अधिक लोग मौजूद रहे. इस समारोह की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए उसमें लोग बिना मास्क नजर आ रहे थे. न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था. लोगों के डान्स करने के दौरान विधायक भी किसी के कंधे पर चढ़े नजर आए.
लांडगे की बेटी की शादी 6 जून को होनी तय थी. लेकिन हल्दी समारोह के मामले के तूल पकड़ने के बाद लांडगे परिवार ने बेटी की शादी आनन फानन में 31 मई, सोमवार को ही संपन्न करा दी. ये शादी तीर्थस्थान आलंदी में सादगी के साथ हुई. भोसरी पुलिस ने लांडगे समेत करीब 50 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37(1)(3), IPC की धारा 188, 269 और 135 के तहत केस दर्ज किया है. इनमें लांडगे समेत 11 लोगों के नाम है. बाकी 39 अज्ञात हैं. पुलिस उनकी पहचान कर रही है.
लांडगे ने अपना राजनीतिक करियर एनसीपी के साथ 2017 में शुरू किया और वे पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के पार्षद भी रह चुके हैं. महाराष्ट्र के पिछले विधानसभा चुनाव से पहले लांडगे ने एनसीपी छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया था. हल्दी समारोह से जुड़े प्रकरण को तूल दिए जाने से विधायक लांडगे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. लांडगे ने पलटवार में मुंबई में मेट्रो के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी पर सवाल उठाया.
लांडगे के मुताबिक “कानून सबक लिए समान होना चाहिए. अगर हम पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है तो मेट्रो उद्घाटन पर जो भीड़ जुटी थी, वो क्या था. मुझ पर कार्रवाई की गई तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.” पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना मरीजो के आंकड़ों में कमी आई है. पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में भी ऐसी ही स्थिति है. लेकिन राज्य सरकार , जिला कलेक्टर लोगो को कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल में जरा सी भी कोताही नहीं बरतने की सलाह दे रहे हैं.