scorecardresearch
 

Pune Rape Case: बस में महिला से रेप मामले में नया खुलासा, ट्रैवलिंग टिकट बना अहम सबूत

स्वारगेट एसटी बस स्टैंड पर 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया था. घटना 25 फरवरी की सुबह एक शिवशाही बस में हुई.

Advertisement
X
पुणे बस रेप केस का आरोपी
पुणे बस रेप केस का आरोपी

स्वारगेट एसटी बस स्टैंड पर 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया था. घटना 25 फरवरी की सुबह एक शिवशाही बस में हुई. पुलिस के मुताबिक, जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी दत्तात्रय गाडे और ज्यादा आक्रामक हो गया. डरी-सहमी महिला ने उससे 'प्लीज, मुझे मत मारो' कहकर गुहार लगाई, लेकिन आरोपी ने उसे गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement

घटना सुबह 5:30 से 6:15 बजे के बीच हुई
यह घटना सुबह 5:30 से 6:15 बजे के बीच बस के अंदर हुई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुणे पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन दिन बाद शिरूर तहसील के गुणाट गांव से गाडे को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे 12 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

डीसीपी स्मार्टना पाटिल ने इंडिया टुडे को बताया, 'हमने उसका बयान दर्ज किया है, जिसमें पता चला है कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।' उन्होंने कहा कि पर्याप्त सबूतों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर हम आगे की जांच कर रहे हैं।

पीड़िता के जवाब पर भी उठे सवाल
घटना सामने आने के बाद पीड़िता के जवाब पर भी सवाल उठे. गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि अगर पीड़िता ने शोर मचाया होता, तो अपराध जल्दी सामने आ सकता था. हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया कि बस के दरवाजे लॉक थे और खिड़कियां बंद थीं, जिससे महिला की चीखें बाहर नहीं जा सकीं.

Advertisement

कैसे पकड़ा गया आरोपी?
जांच में पता चला कि गाडे ने महिला को धोखे से सोलापुर-पुणे शिवशाही बस में चढ़ने को मजबूर किया और फिर दरवाजा बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी देकर महिला को चुप करा दिया.

पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत?
हमले के बाद एक बस कंडक्टर ने महिला को फलटन जाने वाली बस में बैठने में मदद की. पहले तो वह घर जाने का सोच रही थी, लेकिन फिर एक दोस्त को फोन किया. दोस्त की सलाह पर उसने स्वारगेट लौटकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला के बस टिकट को अहम सबूत के रूप में सुरक्षित रखा है और जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement