विवादों में घिरीं महाराष्ट्र की प्रोबेशनर आईएएस अफसर पूजा खेडकर की मां को पुणे की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में एक नोटिस भेजा है. नोटिस के जरिए मनोरमा खेडकर से पूछा गया है कि क्यों नहीं उन्हें दी गई पिस्टल का लाइसेंस वापस ले लिया जाना चाहिए.
आर्म्स एक्ट के उल्लंघन को लेकर मनोरमा खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उनके पिस्टल के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस मनोरमा खेडकर के घर नोटिस देने पहुंची थी, लेकिन वहां कोई भी मौजूद नहीं था. इसलिए खेडकर के घर पर पुलिस यह नोटिस चिपकाकर चली गई.
पुणे सिटी पुलिस ने मनोरमा खेडकर से 10 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब मांगा है. अगर वह 10 दिनों के अंदर एक्सप्लेनेशन नहीं देती हैं, तो उनके पिस्टल का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. नोटिस में आईपीसी की कई धाराओं का जिक्र है, जो एफआईआर में भी उनके ऊपर लगाई गई है.
इसके अलावा मनोरमा खेडकर के खिलाफ पीड़ित ने जान से मारने की धमकी देने की शिकायत भी की है. साथ ही आम लोगों के खिलाफ पिस्टल का दुरुपयोग करने की भी शिकायत की गई है. ऐसे में अगर मनोरमा खेडकर 10 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब नहीं देती हैं, उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
मालूम हो कि जब आईएएस पूजा खेडकर का मामला अभी गरमाया हुआ था, तभी सोशल मीडियो पर एक साल पुराना एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में पूजा खेडकर की मां हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लेकर लहराती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वह इसका दुरुपयोग कर कुछ लोगों को धमकाती दिख रही थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और अब उन्हें पिस्टल के लाइसेंस रद्द करने को लेकर नोटिस भी भेजा गया है.