महाराष्ट्र के पुणे में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के दौरान सड़क से गाड़ियां गुजरती रहीं, लोग आते जाते रहे, इस दौरान युवकों के बीच जमकर मारपीट होती रही. घटना में तीन युवक घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, यह घटना वडगांव शेरी इलाके के आनंद पार्क की है. बता दें कि पुणे पुलिस ने सख्ती बरतते हुए कोयता गैंग पर नकले कसना शुरू कर दिया था, पुलिस की उस सख्ती पर अब सवाल खडे़ हो गए हैं.
यहां देखें वीडियो
मारपीट की घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे कुछ युवक आपस में झगड़ रहे हैं. इस दौरान देखते ही देखने मारपीट शुरू हो जाती है. एक महिला पुलिस कर्मचारी मारपीट करने वाले कुछ युवकों को अलग करने की कोशिश कर रही है.
ईंट-पत्थर उठाकर हमला करते दिख रहे युवक, तीन घायल
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक इधर उधर से ईंट पत्थर उठाकर हमला करते दिख रहे हैं. इस घटना में तीन युवक घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है कि आखिर युवकों के बीच किस बात को लेकर इतना विवाद हुआ.