scorecardresearch
 

पुणे में आई ऐसी आंधी, हवा में उड़ने लगीं डीएम ऑफिस की फाइलें, वीडियो कर देगा हैरान

पुणे में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश ने कलेक्टर ऑफिस को भारी नुकसान पहुंचाया है. दफ्तर के शीशे टूट गए जिसके बाद दस्तावेज और फाइल हवा में उड़ने लगीं. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
पुणे में आंधी, तूफान से डीएम ऑफिस को नुकसान
पुणे में आंधी, तूफान से डीएम ऑफिस को नुकसान

महाराष्ट्र के पुणे शहर में आंधी और बारिश ने ऐसा कहर बरपाया जिससे कलेक्टर कार्यालय भी अछूता नहीं रह पाया. दफ्तर के तमाम कागजात, फाइलें हवा में उड़ने लगीं. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल शुक्रवार की शाम को पुणे शहर में तेज हवाएं चलीं और गरज के साथ घनघोर बारिश होने लगी. मौसम के इस मिजाज से कलेक्टर कार्यालय भी बच नहीं पाया खिड़कियों के शीशे टूटने लगे. इतना ही नहीं हवा की रफ्तार इतनी थी कि सैकड़ों दस्तावेज और कागज की फाइलें तेज हवाओं के कारण उड़ती हुई दिखाई दे रही है. 

यहां देखिए वीडियो       

इसके अलावा लॉबी एरिया में खड़ी सरकारी कारों को भी इस आंधी-तूफान ने क्षतिग्रस्त कर दिया. बता दें कि पुणे में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार को दूसरे दिन भी वहां लगातार बारिश हुई जिससे आसपास निचले इलाकों में पानी भर गया. इससे मेट्रो के निर्माण में भी दिक्कत आ रही है.

अचानक हुई बारिश से पुणे के लोग परेशान हैं. शहर के कई हिस्सों में सिर्फ 20 मिनट के भीतर सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को आनेजाने में भारी दिक्कत होने लगी. 

Advertisement

शहर के नाना पेठ, चमड़ी गली में भारी बारिश के बाद कारे पानी में बहती हुई नजर आई. इसके साथ ही पेठ इलाके के साथ कर्वेनगर, सिंहगढ़ रोड, शिवाने क्षेत्र में भी भारी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण हरकानगर इलाके में लगाए गए बैरिकेड्स भी टूट गए.
 

 

Advertisement
Advertisement