scorecardresearch
 

DRDO के वैज्ञानिक का RSS से कनेक्शन? पाकिस्तान के इशारे पर जासूसी के आरोप में हुआ है अरेस्ट

पुणे में डीआरडीओ में निदेशक के पद पर तैनात वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को लेकर चौंकाने वाली जानकारी मिली है. प्रदीप पर पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव को महत्वपूर्ण गोपनीय रक्षा सूचनाओं की जासूसी करने का आरोप लगा है. उसके बारे में कहा जाता है कि वो कथित रूप से आरएसएस और संस्कार भारती से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
X
डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को महाराष्ट्र एटीएस ने अरेस्ट किया है. (फाइल फोटो)
डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को महाराष्ट्र एटीएस ने अरेस्ट किया है. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के पुणे में चार दिन पहले एटीएस की गिरफ्त में आए साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर को बड़ा खुलासा हुआ है. प्रदीप रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) पुणे में वैज्ञानिक के पद पर तैनात था और पाकिस्तानी एजेंट को सूचनाएं देता था. जांच में यह भी सामने आया है कि प्रदीप यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और संस्कार भारती संगठन से भी जुड़ा था. आरोप है कि उसने हनी ट्रैप में फंसकर पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां मुहैया कराईं.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी प्रदीप कुरुलकर के कथित आरएसएस कनेक्शन की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से उसके लेक्चर देने की तस्वीरें और वीडियो काफी चर्चा में हैं. तस्वीर को लेकर दावा किया गया है कि प्रदीप कुरुलकर 26 फरवरी 2021 को वीर विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि के अवसर पर व्याख्यान दे रहा है. विठ्ठल राव जोशी चैरिटी ट्रस्ट द्वारा यह व्याख्यान प्रोग्राम हर साल आयोजित किया जाता है.

'कांग्रेस का आरोप- आरएसएस का सक्रिय सदस्य है प्रदीप'

पुणे शहर की वरिष्ठ कांग्रेसी संगीता तिवारी ने आरोप लगाया कि गिरफ्तार आरोपी कुरुलेकर संस्कार भारती का भी सक्रिय सदस्य है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदीप के आरएसएस और दक्षिणपंथी संगठन कनेक्शन को उजागर करने में कोई कसर नहीं रखेगी.

पुणे: DRDO के वैज्ञानिक को एटीएस ने किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को दे रहा था खुफिया जानकारी

Advertisement

'दावा- आरएसएस में किसी पद पर नहीं रहा प्रदीप'

आजतक ने प्रदीप कुरुलकर के आरएसएस कनेक्शन का सच जानने की कोशिश की. नाम ना छापने की शर्त पर संघ के एक सदस्य ने बताया कि प्रदीप कुरुलकर कभी भी आरएसएस (पुणे) में किसी पद पर नहीं रहा है. संघ के इस सदस्य ने आगे कहा- लाखों स्वयंसेवक आरएसएस के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नियमित रूप से जुड़े हुए हैं. हो सकता है कि प्रदीप कुरुलकर करीब 20 साल पहले शाखा में शामिल हुआ हो, लेकिन वो आरएसएस का सदस्य नहीं है.

'बीजेपी ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया'

आजतक ने राज्य भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख और प्रवक्ताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी और इस मुद्दे पर बोलने से परहेज किया.

सूरत में ISI का एजेंट दीपक किशोर गिरफ्तार, फैशन की दुकान खोलकर पाकिस्तान भेजता था गोपनीय जानकारियां

'बचाव में वकीले बोले- झूठा फंसाया जा रहा है'

बता दें कि पुणे एटीएस ने डीआरडीओ में काम करने वाले एक सीनियर लेवल के निदेशक को 3 मई को गिरफ्तार किया और उसे आगे की रिमांड के लिए पुणे की अदालत में पेश किया. डॉ. कुरुलेकर के बचाव पक्ष के वकील ने सभी आरोपों का खंडन किया और कहा कि उनके मुवक्किल का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और उनके खिलाफ साजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

कुरुलेकर पर पाकिस्तान में सीमा पार एक महिला जासूस को संवेदनशील रक्षा जानकारी लीक करने का आरोप है. वह कथित तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप, वॉयस मैसेज, वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के संपर्क में था.

ISI के दो एजेंट गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान भेजते थे गोपनीय जानकारियां

प्रदीप डीआरडीओ में आकाश टीम और अग्नि मिसाइल परियोजनाओं के एक प्रमुख सदस्य रहे हैं. उन्हें 2002 में आत्मनिर्भरता में उत्कृष्टता के लिए DRDO अग्नि पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2008 में उत्कृष्ट प्रौद्योगिकी विकास के लिए DRDO अवार्ड दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement