पुणे जिले के भोर महाड रोड पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जहां वरंधा घाट में ईको कार 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिससे ईको कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह इको कार महाड से भोर की ओर आते समय वरंधा घाट मे तालुका भोर के पास उम्बरदेवी जंक्शन पर पटरी से उतर गई. जिससे ईको कार 150 गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए भोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट नहीं ... पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस
जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला उन्होंने सह्याद्री रेस्क्यू टीम और भोर पुलिस को दुर्घटना के बारे में सूचित किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों व घायलों को घाटी से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
मामले में पुलिस का कहना है कि एक ईको कार 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिससे ईको कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.