scorecardresearch
 

पुणे: अटेंडेंस रजिस्टर में फर्जी साइन, खुद की जगह दूसरी महिला को स्कूल भेजती थी टीचर

पुणे की भोर तहसील में स्थित एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची प्रशासन की टीम ने अनुपस्थित महिला टीचर को निलंबित कर दिया है. प्रशासन ने बताया कि शिक्षिका बिना किसी पूर्व छुट्टी स्वीकृति के अनुपस्थित थी. हालांकि, उपस्थिति रजिस्टर में उनके साइन गलत तरीके से हो रहे थे. इसको लेकर शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया था जो कि असंतोषजनक था.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो. (Photo Source @Meta AI)
सांकेतिक फोटो. (Photo Source @Meta AI)

पुणे की भोर तहसील में कथित तौर पर अपनी जगह बच्चों को पढ़ाने के लिए एक अन्य महिला नियुक्त करने वाली और अनुपस्थित रहने वाले महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. अधिकारी ने बताया कि अटेंटेस्ट रजिस्टर में महिला के फर्जी साइन भी मिले हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि सीईओ गजानन शिंदे और प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार बामने भोर के महाराणा प्रताप स्कूल नंबर एक का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां अधिकारियों ने पाया की स्कूल में नियुक्त महिला शिक्षिका भारती मोरे बिना किसी पूर्व छुट्टी स्वीकृति के अनुपस्थित हैं. हालांकि, उपस्थिति रजिस्टर में उनके साइन गलत तरीके से हो रहे थे. आरोपी महिला शिक्षिका की पहचान भारती दीपक मोरे के रूप में हुई है.

'बच्चों को पढ़ा रही थी दूसरी महिला'

अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित महिला शिक्षिका की जगह स्कूल में एक अन्य महिला को उनकी जगह बच्चों को पढ़ाते हुए पाया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि शिक्षिका ने अपनी जिम्मेदारियों को संभालने के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान करके महिला को काम पर रखा था. छात्रों की सुरक्षा और शैक्षिक मानकों को लेकर चिंतित अधिकारियों ने आरोपी शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा था. लेकिन उसका जवाब असंतोषजनक पाया गया. इसके तुरंत बाद महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

अधिकारी ने महिला शिक्षिका के निलंबन के बारे कहा कि ड्यूटी से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, बिना किसी जानकारी के मुख्यालय छोड़ने, अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बरतने, किसी अनाधिकृत व्यक्ति को कक्षा का प्रभार देने, छात्र की शैक्षणिक प्रगति में बाधा डालने और कक्षा की चाबियां किसी तीसरे व्यक्ति को सौंपने के आधार पर निलंबित किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement