scorecardresearch
 

पुणे: फ्लैट में महिला ने पालीं 300 बिल्लियां, बदबू और शोर से परेशान हुए लोग, थाने में दर्ज कराई शिकायत

पुणे के हडपसर इलाके में एक महिला ने अपने फ्लैट में 300 बिल्लियां पाल रखी थीं, जिससे सोसायटी के लोग परेशान थे. बदबू और शोर की शिकायत मिलने पर पशुपालन विभाग और पुलिस ने फ्लैट का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने महिला को बिल्लियों को उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट करने का नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
बिल्लियां (सांकेतिक फोटो)
बिल्लियां (सांकेतिक फोटो)

पुणे के हडपसर इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने फ्लैट में 300 बिल्लियां पाल रखी थीं. इस वजह से सोसायटी के अन्य लोग काफी परेशान थे. बदबू और शोर की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम ने फ्लैट का निरीक्षण किया.

Advertisement

यह मामला हडपसर की मार्वल बाउंटी हाउसिंग सोसायटी का है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि फ्लैट से लगातार तेज दुर्गंध आती थी और बिल्लियों के शोर के कारण भी काफी दिक्कत हो रही थी. कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया गया. 

पशुपालन विभाग और पुलिस ने की कार्रवाई

शिकायत के आधार पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम और पुलिस ने फ्लैट का दौरा किया. टीम ने जब फ्लैट का निरीक्षण किया तो वहां 300 बिल्लियां पाई गईं. अधिकारियों ने बताया कि अंदर का माहौल बेहद गंदा था और वहां असहनीय दुर्गंध फैली हुई थी.

फ्लैट मालिक को नोटिस जारी

पुलिस ने बताया कि फ्लैट की मालकिन को बिल्लियों को उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट करने का नोटिस दिया गया है. आगे की कार्रवाई पशुपालन विभाग की निगरानी में की जाएगी. सोसायटी के लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है. इस घटना को सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement