महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक कोर्ट रूम में 19 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने विचाराधीन कैदी दोस्त को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया. एक एजेंसी के मुताबिक आरोपी सुजीत गुप्ता ने मंगलवार दोपहर कल्याण कोर्ट के एक कोर्ट रूम में इशारों के जरिए नागेश दांडे से बात करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से चले जाने को कहा.
एक अधिकारी ने बताया कि गुप्ता ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें धक्का दिया. हंगामे के दौरान उसने दांडे को पुलिस हिरासत से छुड़ाने की भी कोशिश की. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने गुप्ता को काबू में कर लिया.
आरोपी के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज हुई FIR
साथ ही पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 132 (किसी सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य का पालन करने से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला भी दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: पुणे: 150 फीट गहरी खाई में गिरी ईको कार, एक की मौत, 5 घायल
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल रही है और घटनाओं के क्रम को स्थापित करने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.