शनिवार के दिन पुणे के येरवडा इलाके में स्कूटी चला रही एक युवती की एक ट्रक से कुचले जाने से मौत हो गई. CCTV में यह सारा वाकया रिकॉर्ड हो गया है.
सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग में दिखाई देता है कि लड़की स्कूटी चला रही है और बाएं मुड़ रहा एक डंपर उसकी स्कूटी को साइड से हल्का टक्कर मारता है. लड़की का बैलेन्स बिगड़ जाता है और वो ट्रक के साइड पैनल से टकराते हुए सड़क पर गिर जाती है और डम्पर का पिछला टायर लड़की को कुचल देता है.
ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से दुर्घटना इतनी अचानक और पलक झपकते हुई कि लड़की को किसी तरह बचाने का किसी को मौका भी नहीं मिला. टायर के नीचे चले जाने से लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुणे ट्रैफिक से मिली जानकारी के अनुसार लड़की का नाम भाग्यश्री रमेश नायर है और उसकी उम्र 23 साल थी.
सरकारी अधिकारी बनने का था सपना
लड़की पुणे के वडगाव शेरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थी. वह शनिवार को पुणे रेलवे स्टेशन से अपने गांव तुलजापुर जाने के लिए टिकट बुक कराकर लौट रही थी. भाग्यश्री नायर ने पुणे के प्रतिष्ठित वाडिया कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था और वह पोस्ट ग्रेजुएट भी थी. सोशल मिडिया पर भाग्यश्री के दोस्तों के पोस्ट से पता चला कि वह सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी और उसका सपना सरकारी अधिकारी बनने का था. उसका यह सपना शनिवार को हुई इस ट्रक दुर्घटना में ही ख़त्म हो गया. शास्त्री नगर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर उस पर धारा 302a लगाई गई है.