पुणे में हिंजवडी पुलिस ने अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंधित विभाग के साथ मिलकर एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में चार थाई युवतियों को बचाया गया और एक विदेशी महिला दलाल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच में सामने आया कि विदेशी महिला दलाल व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को थाई युवतियों की फोटो भेजती थी. फिर उन्हें लोनावला के विला में बुलाकर वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जाता था.
पिंपरी-चिंचवड के अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंधित विभाग ने एक फर्जी ग्राहक भेजकर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया. नकली ग्राहक ने महिला दलाल से संपर्क कर युवतियों को कासरसाई स्थित सूर्या विला में बुलाने के लिए कहा. जैसे ही महिला चार थाई युवतियों को लेकर वहां पहुंची, पुलिस ने रात 11 बजे छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़
पुलिस ने महिला एजेंट के पास से मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की. पुलिस के अनुसार, महिला के पास से कुल ₹20 हजार की कीमत का सामान भी बरामद हुआ. इस ऑपरेशन में पुलिस निरीक्षक दिगंबर सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में मारुति करचुंडे, करोटे, शिरसाट, बुचड़े और जाधव की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
चार थाई युवतियों को किया रेस्क्यू
हिंजवडी पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है और इस गिरोह का नेटवर्क कहां तक फैला है. पुलिस को इस गैंग में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना भी है.