scorecardresearch
 

4 नाबालिगों से दुष्कर्म के आरोप में IAS अधिकारी गिरफ्तार

पुणे में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 58 वर्षीय आईएएस अधिकारी एमएच सावंत महाराष्ट्र काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल एजुकेशन और रिसर्च के डायरेक्टर जनरल पद पर कार्यरत हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पुणे में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 58 वर्षीय आईएएस अधिकारी एमएच सावंत महाराष्ट्र काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल एजुकेशन और रिसर्च के डायरेक्टर जनरल पद पर कार्यरत हैं.

Advertisement

सावंत पर 8 से 10 साल की चार बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. सभी पीड़ित गरीब परिवार से आते हैं और सावंत के घर के पास के स्लम में रहते हैं. सावंत ने इन बच्चियों को खाना और चॉकलेट देने के बहाने अपने घर बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया.

पुणे के डीसीपी सुधाकर पठारे ने बताया कि सावंत को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. चार बच्चियों ने सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं.

एक पीड़िता ने अपनी शिक्षिका को बताया कि इस अधिकारी ने सबसे पहले उनके साथ दोस्ती की. फिर उन्हें कंप्यूटर पर अश्लील तस्वीरें दिखाने लगा. फिर यौन शोषण किया और बाद में उनके साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement

जैसे ही शिक्षिका को ये बात पता चली उसने इसकी जानकारी तुरंत ही स्कूल के प्रिंसिपल को दी. फिर स्थानीय कॉरपोरेटर की मदद से इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पीड़ितों का मेडिकल करा लिया गया है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement